Ghaziabad Viral Video : लड़की को बीच सड़क पर रील बनाना पड़ा महंगा, पुलिस ने लगाया तगड़ा चालान

Girl Reel Road : सोशल मीडिया (social media) पर वीडियो अपलोड करने और उन्हें बनाने के चक्कर में लोग कब क्या कर दें, ये उन्हें खुद को नहीं पता होता। कई बार तो कुछ ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते हुए भी कुछ लोग दिखाई देते हैं। जगह-जगह से ऐसी वीडियो वायरल हो रही हैं। अब एक बार फिर गाजियाबाद में एक ऐसा ही मामला देखने को मिला। इसका वीडियो इस समय तेजी से वायरल (viral video) हो रहा है। इस वीडियो में एक लड़की बीच सड़क पर कार रोककर रील बनाते हुए नजर आ रही है। हालांकि फिर उसके साथ कुछ ऐसा हुआ, जो उसने कभी सोचा भी नहीं होगा।
एलिवेटेड रोड का वीडियो
बता दें कि इस दौरान उसने ट्रैफिक नियमों को तोड़ा और उसके बाद उस पर तगड़ा जुर्माना लगाया गया। यह वायरल वीडियो गाजियाबाद का बताया जा रहा है। वहीं, कुछ खबरों के अनुसार यह घटना साहिबाबाद थाना क्षेत्र के एलिवेटेड रोड पर हुई थी। इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़की ने कैसे सड़क पर आती-जाती गाड़ियों के बीच अपनी गाड़ी रोककर वहां रील बनाने लग गई। इस दौरान लड़की ने ट्रैफिक नियमों की मानों धज्जियां उड़ा दीं।
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद गाजियाबाद पुलिस तुरंत एक्शन में आ गई। इसके बाद इस लड़की पर 17 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। वीडियो में आप देख सकते हैं कि लड़की लाल रंग की गाड़ी के आगे एक्टिंग करते हुए दिखाई देती है। इस दौरान वीडियो के पीछे गाना बजता हुआ भी सुनाई दे रहा है।
सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो बनाते हुए लड़की को लगा होगा कि शायद इसे अपलोड करके वो वायरल हो जाएगी। हालांकि वायरल तो वो हुई, लेकिन थोड़ा तरीका बदल गया। वहीं, उसे इस वीडियो को बनाना भारी पड़ गया। बता दें कि ये कोई पहला मामला नहीं है, एक ऐसा ही मामला और सामने आया था, जिसमें शख्स बुलेट चलाते हुए बियर पी रहा था। पुलिस ने उस शख्स का 31000 रुपये का चालान किया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS