Viral Video : शख्स ने ऑटो रिक्शा को बनाया लग्जरी कार, लोग कर रहे तारीफ

Auto Rickshaws Viral Video : कभी भी किसी आसपास वाली जगह पर जाने के लिए जिस पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल होता है, वो ऑटो रिक्शा है। देखा जाए तो ऑटो रिक्शा भारत में काफी अच्छी पब्लिक ट्रांसपोर्ट सुविधा में से एक है। आपने बहुत से ऐसे ड्राइवर देखे होंगे जो अपने ऑटो को अलग-अलग तरीके से सजाते हैं। कोई ऑटो के ऊपर जंगल उगाता है, तो कोई किसी और तरीके से उसे सजाता है। कुछ उन्हें अतिरिक्त सुविधाओं के साथ अपग्रेड भी करते हैं। ऐसा ही एक मोडीफाई किया हुआ एक ऑटो रिक्शा का वीडियो सोशल मीडिया (social media) पर तेजी से वायरल हो रहा है।
सोशल मीडिया पर इस वीडियो (viral video) को हर्ष गोयनका (Harsh Goenka) ने शेयर किया है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक साधारण से ऑटो रिक्शा को एक लक्जरी वाहन के रूप में डिजाइन किया गया है। इसके छत को चमकदार काले बाहरी और आलीशान सीटों से सजाया गया है। देखने में यह किसी भी कार को मात दे सकता है। वीडियो को शेयर करते हुए हर्ष गोयनका ने कैप्शन में लिखा है कि अगर विजय माल्या को कम कीमत वाली 3 व्हीलर टैक्सी डिजाइन करनी होती तो। वीडियो देखने के बाद लोग इस पर कमेंट भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है कि यह अच्छा और काफी रॉयल लग रहा है। एक अन्य ने लिखा कि वाह, भारतीय सड़कें इतनी ग्लैमरस दिखने लगेंगी।
If Vijay Mallya had to design a low cost 3 wheeler taxi @NaikAvishkar pic.twitter.com/q3pTGEV6xL
— Harsh Goenka (@hvgoenka) February 4, 2023
पहले भी कई ऑटो हुए वायरल
बता दें कि यह कोई पहला ऑटो नहीं है इससे पहले भी कई ऐसे ऑटो रिक्शा रहे हैं, जो अपने लुक के वजह से वायरल हुए हैं। दिल्ली के एक ऑटो रिक्शा का वीडियो भी वायरल हुआ था। उस ऑटो वाले ने अपने रिक्शा की छत पर टमाटर, भिंडी, लौकी जैसे लगभग 25 प्रकार के पौधों के साथ एक छोटा सा गार्डन बनाया हुआ था। उन्होंने अपने इस तरीके से यात्रियों को सीधे धूप से बचाया और इसके साथ ही अंदर के तापमान को भी कम किया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS