Viral video: केरल की दुल्हन ने अपनी शादी में बजाया चेंदा मेलम, वायरल वीडियो ने जीता लोगों का दिल

Viral Video: शादियों में दूल्हा-दुल्हन को डांस करते देखना कोई नई बात नहीं है। यह दुनिया में कहीं भी हो सकता है, लेकिन इस तरह के आयोजन शादी की रौनक को बढ़ा देते हैं। अब केरल की एक दुल्हन ने शिंकरी मेलम कलाकारों के साथ चेंडा पर परफॉर्म कर सोशल मीडिया यूजर्स का मन मोह लिया है। चेंडा केरल का एक पारंपरिक ड्रम जैसा वाद्य यंत्र है, जिसे आमतौर पर शादियों, अनुष्ठानों और अन्य कार्यों में सुना जाता है। शायद यही वजह है कि लोग इस वायरल वीडियो के इतने दीवाने हैं।
A marriage function in guruvayoor temple today. The brides dad is Chendai master and the daughter plays it enthusiastically with her dad also joining at the end. The groom also seems to be participating. pic.twitter.com/VgoQbIhwhh
— BRC-SBC (@LHBCoach) December 26, 2022
@LHBCoach नाम के यूजर द्वारा ट्विटर पर अपलोड की गई क्लिप में एक दुल्हन समूह के बीच में खड़े होकर चेंडा बजाती नजर आ रही हैं। वह संगीत के समय के साथ चलती हैं और जैसे ही गति तेज होती है, लाल कुर्ता पहने एक आदमी समूह में शामिल हो जाता है और झांझ बजाना शुरू कर देता है। दुल्हन के पिता चेंदई मास्टर हैं और बेटी अंत में शामिल होने वाले अपने पिता के साथ उत्साह से इसे खेलती है। इस कार्यक्रम में दूल्हा भी शामिल होता दिख रहा है।
लोगों को बहुत पसंद आया वीडियो
कहने की जरूरत नहीं है कि यह क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। इसे 665k से अधिक बार देखा गया है। यूजर्स ने इस वायरल वीडियो की बहुत सराहना की है। इस वीडियो को देखने के साथ लाइक करने और कमेंट करने का सिलसिला तेजी से जारी है। एक ट्विटर यूजर ने इस वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, "मुझे यह पसंद है! चेंडा मंदिर के उत्सवों में खेला जाता है, यह बिल्कुल मंत्रमुग्ध कर देने वाला है!" एक अन्य यूजर ने लिखा, "मलयाली शादियां मलयालम फिल्मों की तरह ही शानदार हैं।" इसी प्रकार कुछ अन्य यूजर्स ने इस वीडियो को "बहुत अच्छा" और "अद्भुत" कहा है, वहीं कुछ का कहना है कि यह वीडियो देखकर मन खुश हो गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS