Viral Video : 9 बच्चों को साइकिल पर एक साथ ले जाता दिखा शख्स, वीडियो देख लोगों ने किए मजेदार कमेंट

हाल ही में जारी हुए आकड़ों के अनुसार धरती पर इंसानों की आबादी लगभग 800 करोड़ हो गई है। यूनाइटेड नेशन्स की हालिया रिपोर्ट के अनुसार, 2030 तक जनसंख्या (Population) का यह आंकड़ा लगभग 850 करोड़ पहुंच सकता है। इसी बीच, इंटरनेट पर एक वीडियो ने लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा है। जिसमें एक शख्स साइकिल पर बहुत सारे बच्चों को बैठाकर उन्हें स्कूल छोड़ने के लिए जाता हुआ नजर आ रहा है। अब इस वायरल वीडियो (Viral Video) को देखकर लोग तरह-तरह की बातें करते हुए दिख रहे हैं। उन्हीं में से कुछ लोगों का कहना है कि 8 अरब की आबादी में ऐसे लोगों का भी खासा योगदान है।
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स साइकिल चला रहा है। उसकी साइकिल पर 9 बच्चे लदे हुए हैं। इन सभी बच्चों ने स्कूल यूनिफॉर्म पहना हुआ है। जिसे देख कर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि शख्स या तो उन्हें स्कूल छोड़ने जा रहा है या फिर स्कूल से लेकर लौट रहा है। तीन बच्चे साइकिल के कैरियर पर बैठे हुए हैं, साथ ही एक बच्चा खड़ा हुआ है। दो बच्चों को शख्स ने अपने कंधे पर बैठाया हुआ है। सिर्फ इतना ही नहीं, तीन बच्चे साइकिल के अगले पहिये के कवर के ऊपर बैठे हुए हैं। इस वीडियो को देख कर ऐसा लग रहा है जैसे ये किसी अफ्रीकी देश का हो। हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि साइकिल सवार ही इन बच्चों का पिता है या नहीं।
आज दुनिया की आबादी 8 अरब हो गई, इस उपलब्धि को हासिल करने में ऐसे इंसानों को बहुत बड़ा योगदान रहा है👇 pic.twitter.com/Fiq62o0OiK
— Jaiky Yadav (@JaikyYadav16) November 15, 2022
सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो को ट्विटर पर JaikyYadav16 नाम के एक अकाउंट ने शेयर किया है। इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि दुनिया की आबादी 8 अरब हो गई। इस उपलब्धि को हासिल करने में ऐसे इंसानों का बहुत बड़ा योगदान रहा है। कुछ सेकंड के इस वीडियो को अब तक लाखों लोगों ने देख लिया है। जबकि हजारों लोगों ने इसे लाइक किया है। वीडियो देखने के बाद लोगों की मिलीजुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। एक यूजर ने लिखा है कि अरे भाई ये जरूरी तो नहीं कि सब उसी के बच्चे हों। वहीं एक अन्य ने लिखा है कि बाकी सब छोड़ दो…बैलेंस की दाद देनी पड़ेगी गुरू।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS