Pathaan Viral Video : दिव्यांग दोस्त को पीठ पर लादकर 'पठान' देखने पहुंचा शख्स, लोगों ने किए ऐसे कमेंट्स

Pathaan Movie Video : किंग खान यानि शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म 'पठान' (Pathaan) ने रिलीज होने से ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रखा है। बॉयकॉट होने के बावजूद भी हॉल में मूवी को देखने के लिए दर्शकों की भीड़ उमड़ रही है। किसी ने एडवांस में ही टिकट बुक करवा लिया था, तो कोई सुबह से लाइन में लगे हुए नजर आया। ऐसा बताया जा रहा है कि यह फिल्म सिर्फ 4 दिनों में 200 करोड़ क्लब में पहुंच गई। किंग खान ने लंबे समय के बाद फिर से पर्दे पर वापसी की है। ऐसे में उन्हें देखने के लिए सिनेमा हॉल में लोगों की भीड़ लगी हुई है। अब इसी से जुड़ा एक वीडियो वायरल (viral video) हो रहा है, जिसमें एक शख्स ने अपने दिव्यांग दोस्त को 'पठान' दिखाने के लिए उसे कंधे पर उठाकर थिएटर तक पहुंचा दिया। ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया (social media) पर वायरल हो रहा है।
पीठ पर लादकर पहुंचा सिनेमा हॉल
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स अपने दोस्त को अपनी पीठ पर लादकर सिनेमा हॉल तक लेकर आया है। सिर्फ इतना ही नहीं बता दें कि ये बिहार से पश्चिम बंगाल में 'पठान' देखने गए थे। शख्स ने बिहार के भागलपुर से मूवी देखने के लिए पश्चिम बंगाल के मालदा आया था। बताया जा रहा है कि ये मालदा के समसी पवन सिनेमा हॉल आए हैं। लोगों को वायरल हो रहा ये वीडियो खूब पसंद आ रहा है। वहीं आपको अब इस वीडियो पर यूजर्स की तरह-तरह की प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है।
A disabled fan of @iamsrk, who cannot walk on his own feet. He rode on his friend's shoulder from Bhagalpur in Bihar to watch the movie Pathan at Samsi Pawan Talkies cinema hall in Malda, West Bengal.❤️#FDFS#pathan#mausambigadchukahai
— Halim Hoque (@halim_hoque) January 25, 2023
🔥 pic.twitter.com/lYsl4kt8dM
यह वीडियो सोशल मीडिया के हर प्लेटफॉर्म पर जमकर शेयर किया जा रहा है। ट्विटर पर इस वीडियो को Halim Hoque ने शेयर किया है। जिसे अभी तक बहुत से लोगों ने देख लिया है। वहीं बहुत से लोगों ने इस पर कमेंट भी किया है। एक यूजर ने शाहरुख खान के गाने की लाइन लिखते हुए कमेंट किया है कि ऐसी दीवानगी देखी नहीं कहीं। वहीं एक यूजर ने लिखा है कि बेहद इमोशनल वीडियो। एक ने लिखा दिल छू लेने वाला वीडियो। आपको बता दें कि 'पठान' सिनेमा हॉल में 25 जनवरी को रिलीज हुई थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS