Viral Video : टूटे हाथ-पैर के साथ शख्स ने किया दोस्त की शादी में धमाकेदार डांस, फिर जो हुआ वो...

Viral Video : टूटे हाथ-पैर के साथ शख्स ने किया दोस्त की शादी में धमाकेदार डांस, फिर जो हुआ वो...
X
अभी तक आपने डांस तो बहुत से देखे होंगे, लेकिन दोस्त की शादी में इस शख्स के जैसा डांस शायद ही आपने कहीं देखा होगा।

Man Dance Viral Video : शादियां तो बहुत होती हैं, लेकिन दोस्त की शादी (wedding) की एक्साइटमेंट इंसान के चेहरे पर अलग ही देखने को मिलती है। किसी की शादी में जाओ या न जाओ, लेकिन दोस्त की शादी में जाना जरूरी होता है। बहुत बार ऐसा हो जाता है, जब किसी मजबूरी की वजह से शादी में नहीं जा सकते, लेकिन कोशिश करने लगता है कि किसी तरह तमाम अड़चनों को हटाकर दोस्त की शादी में शामिल हो जाए। इसके लिए कोई ऑफिस में या तो घर में झूठ बोलता है। यही नहीं, किसी को चोट लगी हो तो भी यही सोचता है कि काश दोस्त की शादी से पहले ठीक हो जाए। अब ऐसा ही एक वीडियो वायरल (viral video) हो रहा है, जिसमें एक शख्स ने अपने दोस्त की शादी में जाने के लिए कुछ ऐसा कर दिया, जिसे देख कर आप भी दंग रह जाएंगे।

हाथ-पैर में फ्रैक्चर के बाद भी किया डांस

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किसी की शादी में बहुत सारे लोग गाने पर जमकर डांस कर रहे हैं। इसी दौरान आपको वीडियो में एक ऐसा शख्स देखने को मिलेगा, जिसके पैर में फ्रैक्चर होता है और हाथ में भी पट्टी बंधी होती है। इस सबके बावजूद भी वो दोस्त की शादी में डांस (dance) करने के लिए मैदान में कूद पड़ता है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि टूटे हाथ-पैर होने के बाद भी शख्स कैसे उछल-उछलकर डांस कर रहा है। डांस करते हुए शख्स की खुशी का ठिकाना ही नहीं है।

लोगों ने किए ऐसे कमेंट्स

यह शख्स भोजपुरी गाने पर डांस कर रहा होता है। एक बार तो डांस करते-करते वो गिर भी जाता है, लेकिन फिर पीछे खड़े लोगों ने उसे संभाल लिया। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर वीडियो को rashidjamalofficialbihar ने शेयर किया है। वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है कि जिंदगी में इस भाई के इतना जोश रहना चाहिए। अभी तक बहुत से लोग वीडियो देख चुके हैं और अब इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है कि केएल राहुल की शादी में ऋषभ पंत। वही एक अन्य ने लिखा है कि हाथ-पैर टूटे, लेकिन डांस न छूटे।

Tags

Next Story