Ram Rahim Video : पैरोल मिलने की खुशी में जश्न मनाता दिखा राम रहीम, तलवार से केक काटने का वीडियो हुआ वायरल

Ram Rahim News : डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम (ram rahim) हाल ही में 40 दिन की पैरोल मिलने के बाद जेल से बाहर आया है। राम रहीम किसी ना किसी वजह से लगातार सुर्खियों में बना ही रहता है। वो साध्वी से यौन शोषण और पत्रकार की हत्या के आरोप में जेल की सजा काट रहा है। अब उसे तीसरी बार पैरोल दिए जाने पर हरियाणा (haryana) सरकार पर भी सवालों की बौछार शुरू हो गई है। राम रहीम शनिवार को बागपत स्थित अपने बरनावा के आश्रम पहुंचा, जहां जाकर उसने अपनी आजादी का जश्न मनाया। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया (social media) पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद अब वो फिर से सवालों के घेरे में आ गया है।
तलवार से काटा केक
वायरल हो रही इस वीडियो में राम रहीम पैरोल से बाहर आने के बाद तलवार से केक (Cake) काटकर जश्न मनाते हुए दिखाई दे रहा है। उसके इस जश्न में कई अनुयायी भी शामिल हुए हैं। बता दें कि पैरोल पर आने के बाद किसी भी सजायाफ्ता कैदी को हथियार अधिनियम के तहत हथियारों का सार्वजनिक प्रदर्शन करना प्रतिबंधित है, लेकिन राम रहीम तो प्रतिबंध के बावजूद भी तलवार से केक काटता हुआ दिखाई दे रहा है।
पैरोल पर बाहर डेरा प्रमुख राम रहीम ने तलवार से काटा केक, वीडियो वायरल #RamRahim #ViralVideo #Haribhoomi pic.twitter.com/hoXlQGSRI6
— HaribhoomiNews (@haribhoomicom) January 24, 2023
इससे पहले भी मिली है पैरोल
गुरमीत राम रहीम ने 25 जनवरी को शाह सतनाम सिंह जी महाराज के जन्मदिन में शामिल होने के लिए अर्जी लगाई थी। साथ ही 25 जनवरी के भंडारे और सत्संग के लिए भी उसने जेल प्रशासन को आवेदन भेजा था और सिरसा आने की अनुमति मांगी थी, जिसके बाद उसे मंजूरी दे दी गई थी। बता दें कि इससे पहले भी राम रहीम को 40 दिन की पैरोल दी गई थी। राम रहीम को ये पैरोल हरियाणा में आदमपुर विधानसभा उपचुनाव और पंचायत चुनाव से पहले दी गई थी। सोमवार को हरियाणा के झज्जर जिले में डेरा सच्चा सौदा द्वारा महासफाई अभियान चलाया गया, जिसमें कई नेता भी नजर आए थे। हालांकि ये कोई पहला मामला नहीं है, ऐसे कई मामले सामने आते रहते हैं, जब डेरे से जुड़े कार्यक्रमों में नेता भी शामिल होते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS