Samosa Viral Video : समोसे के लिए चप्पल पहन आलू को किया साफ, वीडियो देख आ जाएगी घिन

Samosa Viral Video : समोसे के लिए चप्पल पहन आलू को किया साफ, वीडियो देख आ जाएगी घिन
X
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक शख्स इस तरह से समोसे के आलू को तैयार कर रहा है, जिसे देख कर आप दंग रह जाएंगे।

Aloo Viral Video : हमारे देश में समोसा (Samosa) खाने के शौकीन आपको बहुत से लोग मिल जाएंगे। यही वजह है कि चौराहे और नुक्कड़ पर बनी समोसे की दुकानों पर खाने वालों की भीड़ भी जमकर लगी रहती है। समोसे को तैयार करने के लिए किन-किन चीजों की जरूरत होती है ये बहुत से लोग अच्छे से जानते हैं। लेकिन उन चीजों के साथ उसे तैयार कैसे किया जाता है ये शायद बहुत से लोगों को नहीं मालूम होगा। समोसे में जाने वाला जो सबसे जरुरी सामान होता है वो आलू है। कुछ लोग छीलने के लिए मशीनों का इस्तेमाल करते हैं, तो कुछ दुकानदार शॉर्ट कट अपनाना पसंद करते हैं। अब सोशल मीडिया पर इसी से जुड़ा एक वीडियो सामने आ रहा है। जिसे देख कर समोसा खाने वाले तो हैरान हो जाएंगे।

आलू को पैरों से रौंदा

इस वीडियो को देखने के बाद बहुत से लोगों के होश उड़ गए हैं। वायरल हो रहे इस वीडियो (viral video) में आप देख सकते हैं कि समोसे को तैयार करने के लिए दुकान का एक कर्मचारी पैरों का इस्तेमाल कर रहा है। जी हां, आपने बिल्कुल सही सुना अगर यकीन ना हो तो इस वीडियो को भी देख लीजिए। कैसे शख्स ने दुकान के कारखाने में एक बड़े से टब में पहले आलू को डाला और फिर उसमें पानी भर दिया। उसने अपने पैरों में चप्पल पहन रखी है। फिर वो उसे पहन कर ही टब के अंदर दीवार पर हाथ रखकर लगातार आलू को रौंद रहा है। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार इस दुकान पर रोजाना 500 से ज्यादा ग्राहक आते हैं और समोसे को बड़े चाव से खाते हैं।

वीडियो देख लोगों को आ गई उल्टी

जिस इंसान को समोसे खूब पसंद हो अगर वो इस वीडियो को देख ले तो शायद लाइफ में फिर कभी समोसे को देखे भी ना। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को जमकर शेयर किया जा रहा है। जिसे अभी तक बहुत से लोग देख चुके हैं। वहीं बहुत से लोगों ने इस पर अब अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। एक यूजर ने लिखा है कि निंदनीय कार्य है ये, लेकिन कभी-कभी होटल रेस्टोरेंट की रसोई को भी दिखा दिया करें। एक अन्य ने लिखा कि इसे देखने के बाद उल्टी आ रही है।

Tags

Next Story