Leave Application : छात्र ने बुंदेलखंडी में लिखी अनोखी एप्लीकेशन, पढ़ने वालों की नहीं रुकेगी हंसी

बहुत बार स्कूल (School) से जल्दी घर आने के लिए या फिर किसी अन्य वजह से लिखी गई छुट्टी के लिए एप्लीकेशन (Leave Application) तो आप सबको याद होगी। मगर अब एक स्टूडेंट के द्वारा लिखी हुई ऐसी एप्लीकेशन सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसे देख कर लोग हैरान हैं। साथ ही, कुछ लोग इसके मजे भी ले रहे हैं। स्कूली छात्र की इस अनोखी लीव एप्लीकेशन ने लोगों को हंसने पर मजबूर कर दिया है। इस छुट्टी की एप्लीकेशन को स्टूडेंट ने बुंदेलखंडी भाषा में लिखा है। इसके वायरल होने की एक वजह ये भी है।
सोशल मीडिया (Viral Video) पर वायरल हुई इस लीव एप्लीकेशन को आईएएस (IAS) अधिकारी अर्पित वर्मा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा है कि छुट्टी के लिए आवेदन पत्र। आईएएस अधिकारी की ओर से साझा किए गए इस ट्वीट में लिखा है, 'कलुआ नाम के एक स्टूडेंट ने यह छुट्टी की एप्लीकेशन लिखी है।' एप्लीकेशन के सब्जेक्ट में उसने लिखा है कि 'छुट्टी कै लाने आबेदन पत्र।' इसके बाद उसने आगे लिखना शुरू किया है कि 'तो मास्साब ऐसो है कि दो दिना से चड़ रओ है जो बुखार और उपर से जा नाक बह रह सो अलग। जई के मारे हम स्कूल नई आ पाहे सो तमाए पाउ पर के निवेदन है कि दो-चार दिना की छुट्टी दे देते, तो बड्डो अछ्छो रहतो और हम नई आए तो कोन सा तमाओ स्कूल बंद हो जै।' तुमाओ आज्ञाकारी शिष्य कलुआ।'
छुट्टी के लिए आवेदन पत्र! 😂😂 pic.twitter.com/RVgTX5pdM1
— Arpit Verma IAS (@arpit_verma13) April 29, 2022
वायरल होने के बाद से अब तक इस छुट्टी की एप्लीकेशन को 9 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है। वहीं बहुत से लोगों ने इस पर कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है कि सही है, अब छुट्टी तो जरूर बनती है। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है कि भाई जी, इसमें गुरु की मर्यादा तो कहीं भी किसी प्रकार भी भंग नहीं हो रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS