Pathan Video : '25 जनवरी को नहीं देखी पठान तो दे दूंगा जान', किंग खान के गरीब फैन ने दी धमकी... वीडियो वायरल

Pathan Video : 25 जनवरी को नहीं देखी पठान तो दे दूंगा जान, किंग खान के गरीब फैन ने दी धमकी... वीडियो वायरल
X
शाहरुख खान के एक फैन ने धमकी दी है। उसका कहना है कि अगर वो पठान फिल्म 25 जनवरी को नहीं देख पाया तो तालाब में कूदकर अपनी जान दे देगा।

किंग खान की नई फिल्म पठान जल्द ही रिलीज होने वाली है, लेकिन काफी पहले से यह मूवी सुर्खियों में बनी है। इस फिल्म को लेकर दो तरह के लोग देखने को मिल रहे हैं। एक तो वो, जो इस फिल्म का बहिष्कार कर रहे हैं और दूसरे वो फैंस, जिसमें इस फिल्म को लेकर जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। पठान (Pathaan) फिल्म इस समय सोशल मीडिया पर भी काफी ट्रेंड कर रही है। सोशल मीडिया (social media) पर शाहरुख खान (shah rukh khan) के एक फैन का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उनका एक फैन इंटरनेट पर धमकी देता हुआ दिख रहा है। उसका वीडियो अब खूब तेजी से वायरल हो रहा है।

वायरल हो रहे वीडियो (viral video) में देखा जा सकता है कि किंग खान का ये फैन कैसे पठान फिल्म को देखने के लिए उतावला होता दिख रहा है। इस वीडियो में आप इसे कहते हुए सुन सकते हैं कि अगर मैं पठान फिल्म नहीं देख पाऊंगा और शाहरुख खान से नहीं मिल पाऊंगा, तो इसी तलाब में 25 तारीख को कूदकर अपनी जान दे दूंगा। सिर्फ इतना ही नहीं शख्स आगे इस वीडियो में और भी बातें करते हुए अपने दिल का हाल बता रहा है। शख्स आगे कहता है कि एक सपना था शाहरुख से मिलने का और पठान फिल्म देखने का, लेकिन पैसों की वजह से मैं पठान फिल्म का टिकट नहीं ले पा रहा हूं और न ही मेरा कोई मदद कर रहा है।

एडवांस बुकिंग ओपन

शाहरुख के दमदार कमबैक को देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड है। इसी लिए 20 जनवरी से शुरू होने वाली फिल्म की एडवांस बुकिंग को एक दिन पहले ही ओपन कर दिया गया। किंग खान के लिए लोगों में दीवानगी देखने को बन रही है। यहां तक कि एक जबरा फैन ने तो पूरा का पूरा थिएटर ही बुक कर लिया है। हालांकि फिल्म हिट होती है या फ्लॉप, ये तो आने वाली 25 जनवरी को ही पता चलेगा।

Tags

Next Story