Pathan Video : '25 जनवरी को नहीं देखी पठान तो दे दूंगा जान', किंग खान के गरीब फैन ने दी धमकी... वीडियो वायरल

किंग खान की नई फिल्म पठान जल्द ही रिलीज होने वाली है, लेकिन काफी पहले से यह मूवी सुर्खियों में बनी है। इस फिल्म को लेकर दो तरह के लोग देखने को मिल रहे हैं। एक तो वो, जो इस फिल्म का बहिष्कार कर रहे हैं और दूसरे वो फैंस, जिसमें इस फिल्म को लेकर जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। पठान (Pathaan) फिल्म इस समय सोशल मीडिया पर भी काफी ट्रेंड कर रही है। सोशल मीडिया (social media) पर शाहरुख खान (shah rukh khan) के एक फैन का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उनका एक फैन इंटरनेट पर धमकी देता हुआ दिख रहा है। उसका वीडियो अब खूब तेजी से वायरल हो रहा है।
वायरल हो रहे वीडियो (viral video) में देखा जा सकता है कि किंग खान का ये फैन कैसे पठान फिल्म को देखने के लिए उतावला होता दिख रहा है। इस वीडियो में आप इसे कहते हुए सुन सकते हैं कि अगर मैं पठान फिल्म नहीं देख पाऊंगा और शाहरुख खान से नहीं मिल पाऊंगा, तो इसी तलाब में 25 तारीख को कूदकर अपनी जान दे दूंगा। सिर्फ इतना ही नहीं शख्स आगे इस वीडियो में और भी बातें करते हुए अपने दिल का हाल बता रहा है। शख्स आगे कहता है कि एक सपना था शाहरुख से मिलने का और पठान फिल्म देखने का, लेकिन पैसों की वजह से मैं पठान फिल्म का टिकट नहीं ले पा रहा हूं और न ही मेरा कोई मदद कर रहा है।
Mere ko koi help karo plz help me #SRK #Pathaan 1ticket 25th january plz help 😭😭 ilov srk sir #PathaanTrailerOnBurjKhalifa pic.twitter.com/Kl2eD4iaQN
— Riyan (@Riyan0258) January 19, 2023
एडवांस बुकिंग ओपन
शाहरुख के दमदार कमबैक को देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड है। इसी लिए 20 जनवरी से शुरू होने वाली फिल्म की एडवांस बुकिंग को एक दिन पहले ही ओपन कर दिया गया। किंग खान के लिए लोगों में दीवानगी देखने को बन रही है। यहां तक कि एक जबरा फैन ने तो पूरा का पूरा थिएटर ही बुक कर लिया है। हालांकि फिल्म हिट होती है या फ्लॉप, ये तो आने वाली 25 जनवरी को ही पता चलेगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS