Trending Post : बेटे के साथ मां ने की पहली बार विदेश यात्रा, पोस्ट पढ़ भावुक हुए लोग

Trending Post : बेटे के साथ मां ने की पहली बार विदेश यात्रा, पोस्ट पढ़ भावुक हुए लोग
X
एक शख्स ने अपनी मां के साथ सिंगापुर टूर की तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें उसने लिखा है कि वे विदेश यात्रा करने वाली अपनी पीढ़ी की पहली महिला हैं।

Trending Viral Post : माता-पिता से बढ़कर कुछ नहीं होता। माता-पिता का जितना सम्मान किया जाए कम है। माता-पिता की सेवा करने वाले संतान की बात की जाए तो सबसे पहले श्रवण कुमार का नाम जुबां पर आता है। उन्होंने अपने अंधे माता-पिता को कंधे पर बैठाकर चारों धाम की यात्रा कराई थी। आज के समय में हर कोई शख्स श्रवण कुमार नहीं बन पाता। लेकिन, ऐसे बहुत से बच्चे होते हैं, जो श्रवण कुमार तो नहीं बनते, लेकिन उससे कुछ कम भी नहीं होते। एक ऐसा ही बेटा इन दिनों सोशल मीडिया (social media) पर खूब चर्चा का विषय बना हुआ है। ये भारतीय शख्स सिंगापुर में रहता है और वहां पर ब्लॉकचेन डेवलपर का काम करता है। ये चाहता था कि उसकी मां बाहरी दुनिया का अनुभव करे। इसलिए वो अपनी मां को समय-समय पर घुमाता रहता है, लेकिन हाल ही में उसने अपनी मां को सिंगापुर की सैर कराई। इसके साथ ही, उसने सोशल मीडिया पर इससे जुड़ी अपनी फीलिंग्स भी शेयर की है, जिसका पोस्ट अब तेजी से वायरल (viral) हो रहा है।

अपनी पीढ़ी की विदेश घूमने वाली पहली महिला

इस ब्लॉकचेन डेवलपर का नाम दत्तात्रय जे है। दत्तात्रय ने सोशल मीडिया पर अपनी मां के साथ सिंगापुर (Singapore) टूर की तस्वीर भी शेयर की है। दत्तात्रय ने पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा है कि विदेश यात्रा करने वाली वह अपनी पीढ़ी की पहली महिला हैं। दत्तात्रय ने कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर अपनी और अपनी मां की दो तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा कि वह अपनी मां को दुनिया का दूसरा हिस्सा और अपना वर्कप्लेस दिखाने के लिए सिंगापुर लेकर आए हैं।

गांव में गुजरा सारा जीवन

दत्तात्रय ने पोस्ट में आगे लिखा कि उनकी मां ने अपना पूरा जीवन गांव में बिताया है। उन्होंने कभी भी हवाई जहाज को नजदीक से नहीं देखा था। उनकी मां विदेश यात्रा करने वाली अपनी पीढ़ी की पहली महिला और अपने गांव की दूसरी महिला बनी हैं। उन्होंने आगे लिखा कि सिर्फ एक चीज मुझे चोट पहुंचाती है और वो ये है कि काश मेरे पिता भी यह अनुभव करने के लिए जिंदा होते। उन्होंने आगे लिखा कि मैं वास्तव में यात्रा करने वाले उन लोगों से आग्रह करता हूं कि वो कभी अपने साथ माता-पिता को भी साथ लेकर जाएं और उन्हें दुनिया के अन्य खूबसूरत हिस्से को दिखाने की कोशिश करें। मेरा विश्वास करो, जब आप ऐसा करोगे तो उनकी खुशी को आप किसी पैमाने से माप नहीं सकते हैं।


लोगों को पसंद आया पोस्ट

दत्तात्रय जे ने इस पोस्ट को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लिंक्डइन पर शेयर किया है। उनके इस पोस्ट को अभी तक कई लाख लोग लाइक कर चुके हैं। वहीं इस पोस्ट पर कई कमेंट्स भी आए हैं। एक यूजर ने लिखा है कि महान, यह वास्तव में शानदार है। एक अन्य यूजर ने लिखा कि प्रिय भाई, मैं नहीं जानता कि तुम कौन हो, लेकिन मैं तुम्हें दिल से प्यार करता हूं। बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं।

Tags

Next Story