Uncle Aunty Dance Video : छत पर सर्दी में 'चाचा और चाची' ने लगाए ठुमके, देखने वालों की लग गई भीड़

Uncle Aunty Dance Video : छत पर सर्दी में चाचा और चाची ने लगाए ठुमके, देखने वालों की लग गई भीड़
X
अभी तक आपने भाभी के डांस वीडियो तो बहुत देखे होंगे, लेकिन अब एक चाचा-चाची का मस्त वीडियो वायरल हो रहा है। आप भी इस वीडियो को देखकर आनंदित हो जाएंगे।

Uncle Aunty Dance Video : इंटरनेट के इस दौर में आपको कब क्या अच्छा, क्या बुरा देखने को मिल जाए, ये तो कोई नहीं जानता। कभी कुछ ऐसे वीडियो देखने को मिलते हैं, जिन्हें देखकर दिल खुश हो जाता है, वहीं कभी कुछ ऐसे भी वीडियो दिख जाते हैं, जिन्हें देख कर दिल और मूड दोनों ही खराब हो जाते हैं। वैसे अभी जो वीडियो ज्यादा ट्रेंड में देखे गए हैं, वो सिर्फ और सिर्फ डांस के ही वीडियो (dance video) हैं। इन वीडियो का बुखार लोगों के सिर पर कुछ ऐसा चढ़ा हुआ है कि उतरने का नाम ही नहीं ले रहा। आए दिन लोग अपने वीडियो इंटरनेट पर अपलोड करते रहते हैं। अब ऐसा ही एक वीडियो वायरल (viral video) हो रहा है, जो लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है। इस वीडियो में कोई भाभी या बच्चा डांस नहीं कर रहा। बल्कि एक अंकल आंटी अपने डांस का जलवा दिखा रहे हैं।

बेहद मस्त है वायरल वीडियो

वायरल हो रहे इस वीडियो की खास बात ये है कि ये अंकल और आंटी किसी शादी में या स्टेज पर डांस नहीं कर रहे बल्कि ये तो कड़ाके की ठंड के बीच छत पर मस्त अंदाज में जमकर ठुमके लगा रहे हैं। इस डांस के दौरान उनके खतरनाक मूव्स देखने लायक होते हैं। इस वीडियो के बैकग्राउंड में कुमार सानू और अल्का याग्निक के गाना 'अब है नींद किसे अब है चैन कहां' चलता हुआ सुनाई दे रहा है। अंकल-आंटी दोनों इस गाने पर एक-दूसरे के साथ ताल से ताल मिलाकर ठुमके लगा रहे हैं। वहीं, इन दोनों का ये डांस कुछ लोग छतों पर इकट्ठा हुए लाइव देख रहे हैं।

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को ramprakash2572 ने अपने अकाउंट पर शेयर किया है। लोग इसे बार-बार देख रहे हैं। अभी तक इस वीडियो को लाखों लोगों ने देख लिया है और लाखों लोगों ने ही इस वीडियो को लाइक भी किया है। कुछ लोग इस पर कमेंट करके चाचा-चाची के डांस की तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट में लिखा है कि भगवान आप दोनों को हमेशा ऐसे ही खुश रखे। एक अन्य ने लिखा कि आप दोनों ने बहुत ही मस्त डांस किया।

Tags

Next Story