बैंक लूटने आए बदमाश को महिला बैंक मैनेजर ने सिखाया सबक, लुटने से बचाए 30 लाख रुपये-Video Viral

राजस्थान (Rajasthan) के श्रीगंगानगर (Shri Ganga Nagar) जिले में एक महिला बैंक मैनेजर (Bank manager) ने अपनी बहादुरी और होशियारी से बैंक को लुटने से बचा लिया। लूट के इरादे से बैंक में दाखिल हुए बदमाश (crook) का बैंक मैनेजर ने डटकर सामना किया और करार सबक सिखाया। चाकू के बल पर बैंक कर्मचारियों को बंधक बनाने का प्रयास कर रहे बदमाश पर मैनेजर ने कैंची से हमला कर दिया। बैंक में मौजूद अन्य कर्मचारियों ने भी मैनेजर का साथ देते हुए बदमाश को बंधक बना लिया। पूरी घटना का वीडियो बैंक में लगे CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गया, जोकि अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। सबसे पहले वायरल वीडियो ((Video Viral) देखिए, फिर आपको बताते हैं कि पूरा मामला क्या है-
क्या है पूरा मामला
मामला राजस्थान के सीमावर्ती जिले श्रीगंगानगर के जवाहर नगर थाना क्षेत्र स्थित राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक है। बीते शनिवार को एक बदमाश लूट के इरादे से बैंक में दाखिल हो गया। उसका पूरा चेहरा कपड़े से ढका हुआ था और हाथ में चाकू था। चाकू की नोक पर बदमाश ने कर्मचारियों को बंधक बनाने का प्रयास किया और उनसे मोबाइल फोन भी छीनने लगा। इसी दौरान अचानक बैंक मैनेजर पूनम गुप्ता ने चाकू से बदमाश पर हमला कर दिया। पूनम गुप्ता को देख बैंक के अन्य कर्मचरियों ने बदमाश पर हमला कर दिया और बदमाश को बंधक बनालिया। इस तरह से बैंक मेनेजर ओर कर्मचारियों की बहादुरी से बैंक लुटने से बच गई। बैंककर्मियों के अनुसार उस समय बैंक में 30 लाख रुपये का कैश मौजूद था। बैंककर्मियों की बहादुरी की पूरे इलाके में चर्चा है।
मामले में पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान 29 वर्षीय लवीश अरोड़ा उर्फ टिशू निवासी दावड़ा कॉलोनी, श्रीगंगानगर के रूप में हुई है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS