Viral : बुजुर्ग कपल की पहली हवाई यात्रा को 'अजनबी' ने बनाया यादगार, पढ़िये दिल छू लेने वाली कहानी

हर इंसान अपनी लाइफ में बहुत से सपने (Dreams) देखकर इन्हें पूरा करने की सोचता है। लोगों के कुछ सपने पूरे हो जाते हैं, तो कुछ सपने अधूरे रह जाते हैं। ऐसे बहुत से इंसान होंगे, जिन्होंने अपनी जिंदगी में कभी न कभी हवाई सफर करने के बारे में सोचा होगा। हो सकता है कि कुछ लोगों का यह सपना पूरा भी हुआ हो, लेकिन जब कोई अपनी पहली हवाई यात्रा (Air travel) करता है, तो उसके मन में बहुत से सवालों का तूफान चल रहा होता है। इसके पीछे की वजह यह भी होती है कि ऐसे लोग हवाईअड्डे पर होने वाली हर छोटी-बड़ी बारीकियों से अनजान होते हैं। इससे उनके मन में घबराहट होने लगती है। अब ऐसी ही एक दिल छू लेने वाली कहानी इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जो आपको इमोशनल कर देगी।
लिंक्डइन (Linkedin) पर इस कहानी को अमिताभ शाह नाम के एक शख्स ने शेयर किया है। इस कहानी में उन्होंने बताया कि किस तरह उन्होंने एयरपोर्ट पर एक बुजुर्ग कपल की मदद की, जो अपनी पहली हवाई यात्रा करने जा रहे थे। अमिताभ की नजरें जैसे ही उन पर पड़ी उसने सबसे पहले उनका हाल चाल पूछा। फिर उसने उनके साथ फ्लाइट का सफर कैसा गुजरा वो सबकुछ एक कहानी के रूप में अपनी लिंक्डइन प्रोफाइल पर साझा किया। इस कहानी को ना सिर्फ लोग पढ़ रहे हैं बल्कि एक-दूसरे के साथ जमकर शेयर भी करते दिख हैं।
अमिताभ ने उस कपल की एक तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन लिखा कि मैं कल दिल्ली एयरपोर्ट से कानपुर जा रहा था. इसी दौरान मेरी नजरें एक बुजुर्ग कपल से मिली जो उत्तर प्रदेश के किसी गांव से थे। वो दोनों पहली बार हवाई सफर करने जा रहे थे। बोर्डिंग एरिया में मैं उन दोनों के लिए पूरे तरीके से अंजान था लेकिन फिर भी मैं उन दोनों की मदद करना चाहता था। ऐसे में मैं अपने चेहरे पर मुस्कान लेकर उनके पास गया और सबसे पहले उनसे हालचाल पूछकर उनको अपने पीछे चलने को कहा… उस समय उन्हें ये लग रहा था मैं कोई एयरलाइन का कर्मचारी हूं, जो उनकी हेल्प करने आया हूं।
इसके बाद फ्लाइट (Flight) के अंदर वो मेरे ठीक सामने बैठे थे। ऐसे में बुजुर्ग आंटी ने मुझसे एक रिक्वेस्ट की कि मैं उनकी एक फोटो लेकर उनकी बेटी को भेजूं ताकि उन्हें पता चल सके कि हम लोग बिल्कुल सुरक्षित हैं। मैंने उस महिला की बात मानकर यह तस्वीर उन्हें भेज दी। फिर कुछ देर बाद एयरहोस्टेस आई और उनसे खाने को पूछा, लेकिन उन दोनों ने मना कर दिया। उन्हें देख कर ऐसा लग रहा था, जैसे वो घंटों से भूखे-प्यासे हैं।
मैंने एयर होस्टेस से कहा कि उस कपल को पनीर सैंडविच और जूस दें और उन्हें इसके बारे में कुछ न बताएं। इस तरह से उन्होंने बिना किसी दिक्कत के अपनी यात्रा पूरी की और फिर जैसे ही हम लोग फ्लाइट से नीचे उतरे हम अपने-अपने रास्ते को चले गए। अमिताभ शाह के द्वारा शेयर की गई इस कहानी को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। बहुत से यूजर्स ने उनकी इस दयालुता को काबिले तारीफ बताया है। इस पोस्ट को अब तक हजारों लोग देख और लाइक कर चुके हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS