Viral : बिहार के एक शख्स ने तीन मिनट में खाई इतने किलो दही, बन गया रिकॉर्ड

Viral : बिहार के एक शख्स ने तीन मिनट में खाई इतने किलो दही, बन गया रिकॉर्ड
X
पटना में दही खाने की प्रतियोगिता हुई। पिछले 10 सालों से आयोजित इस प्रतियोगिता में इस बार एक शख्स ने दही खाने का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। पढ़िये रिपोर्ट...

अभी तक आपने बहुत सी प्रतियोगिता होते हुए देखी होंगी, लेकिन क्या आपने कभी दही खाने की प्रतियोगिता (curd eating competition) के बारे में सुना है। जी हां, बिहार के पटना में दही खाने की भी प्रतियोगिता होती है। इस प्रतियोगिता में बहुत से लोग भाग लेते हैं। बिहार में पिछले 10 साल से इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में तीन श्रेणियां थीं- जिसमें महिला, पुरुष और वरिष्ठ नागरिक शामिल थे। दही (curd) के स्वास्थ्य लाभों को बढ़ावा देने के लिए सुधा डायरी द्वारा इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।

अनिल को मिला दूसरा स्थान

पुरुषों में बाढ़ के अजय कुमार ने 3 मिनट में 3 किलो 420 ग्राम दही खाकर पहला स्थान हासिल किया। वहीं, पटना के सदिसोपुर के अनिल कुमार ने 3 किलो 156 ग्राम दही खाकर द्वितीय पुरस्कार प्राप्त किया। महिला वर्ग में पटना की प्रेमा तिवारी ने तीन मिनट में 2 किलो 718 ग्राम दही खाकर प्रथम पुरस्कार जीता। बता दें कि कोरोना के चलते दो साल से इस प्रतियोगिता का आयोजन स्थगित था।

वरिष्ठ नागरिक में जहानाबाद के प्रणय रहे प्रथम

वरिष्ठ नागरिक की श्रेणी में जहानाबाद के प्रणय शंकर कांत ने 3 मिनट में 3 किलो 647 ग्राम दही खाकर प्रथम स्थान हासिल किया। ये पहले भी ‘दही खाओ इनाम पाओ प्रतियोगिता’ के विजेता रह चुके हैं। पटना डेयरी प्रोजेक्ट के मुताबिक इस बार 700 से ज्यादा प्रतिभागियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। प्रतियोगिता में बिहार, झारखंड व अन्य कई राज्यों से आए प्रतिभागियों ने भाग लिया। दही खाने के लिए 3 मिनट का समय निर्धारित था।

पटना डेयरी प्रोजेक्ट के प्रबंध निदेशक ने बताया कि यह प्रतियोगिता पिछले लगभग 10 सालों से आयोजित की जा रही है। पटना डेयरी परियोजना के अध्यक्ष संजय कुमार ने सभी प्रतिभागियों का इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आभार व्यक्त किया।

Tags

Next Story