Viral : IFS अधिकारी को मिला 9700 रुपये का जॉब ऑफर, फोटो शेयर कर बोले- दुविधा में हूं...

आजकल धोखाधड़ी (Fraud) के बहुत से मामले सामने आते हैं। जिनमें लोगों को अलग-अलग तरह से बेवकूफ बना कर उनके साथ ठगी की जाती है। इसके चलते आए दिन इसे लेकर लोगों को सावधान भी किया जाता है। हाल ही में IFS यानि इंडियन फॉरेस्ट सर्विस के अधिकारी (IFS Officers) प्रवीण कासवान का एक ट्वीट खूब तेजी से वायरल हो रहा है।
लेकिन इससे पहले आप हमें ये बताएं कि क्या आपके साथ कभी ऐसा हुआ है कि आपने नौकरी के लिए अप्लाई नहीं किया हो और आपके पास जॉब्स का ऑफर (IFS Officer Jobs Offer) आ गया हो। अगर ऐसा हुआ है तो आपको सावधान हो जाने की जरूरत है।
क्योंकि मोबाइल पर ऐसे मैसेज के जरीए जॉब आने से आप धोखाधड़ी का शिकार हो सकते हैं। ऐसा ही एक जॉब का ऑफर वाला मैसेज आईएफएस ऑफिसर परवीन कासवान (Parveen Kaswan) के पास आया है। उन्होंने लोगों को सावधान करने के लिए इस मैसेज का स्क्रीनशॉट अपने ट्विटर अकाउंट पर भी शेयर किया है।
वायरल (Viral) हुई इस मैसेज की तस्वीर में देखा जा सकता है कि उन्हें 9700 सैलरी वाले जॉब ऑफर का SMS आया है। उन्होंने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है कि आखिरकार मुझे नौकरी का ऑफर मिल गया है। अब कंफ्यूज हो गया हूं कि क्या करूं।
Finally got the job offer. Now confused what to do. pic.twitter.com/zTm79pbVZg
— Parveen Kaswan, IFS (@ParveenKaswan) October 11, 2022
उन्होंने एक अन्य ट्वीट करते हुए लिखा कि प्यारे दोस्तों आजकल बहुत से धोखेबाज लोग या एजेंसियां इस तरह के SMS और ईमेल भेजते रहते हैं। प्रतिक्रिया न करें या लिंक पर क्लिक न करें। इससे डेटा चोरी, हैकिंग या वित्तीय धोखाधड़ी हो सकती है। सुरक्षित रहें।
IFS ऑफिसर के इस ट्वीट पर लोग अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियां देते हुए नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है कि कृपया आवेदन करें और फ्रॉड करने वाले दोषियों को पकड़ें सर। अन्य यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है कि सर प्लीज कम सैलरी का मजाक मत बनाओ। कुछ लोग इसे पाने के लिए बहुत मेहनत कर रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS