Viral Love Letter : लड़की से गुस्सा हुआ ब्वॉयफ्रेंड तो लिखा लव लेटर, बोली- मान जाओ कबूतर

Viral Love Letter : लड़की से गुस्सा हुआ ब्वॉयफ्रेंड तो लिखा लव लेटर, बोली- मान जाओ कबूतर
X
सोशल मीडिया पर एक निब्बा-निब्बी का लव लेटर तेजी से वायरल हो रहा है। इस लव लेटर को पढ़ने के बाद आपकी हंसी रूक नहीं पाएगी।

Viral Love Story : सोशल मीडिया (social media) पर आपने ऐसे बहुत से वीडियो देखे होंगे, जिनमें निब्बा-निब्बी अपने प्यार को दिखाते नजर आते हैं। उनके प्यार भरे वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखे जाते हैं और काफी तेजी से भी वायरल होते हैं। बता दें कि जो कम उम्र के बच्चे प्यार में पड़ जाते हैं और एक-दूसरे पर अपना हक जताते हुए नजर आते हैं, उन्हें सोशल मीडिया की दुनिया में लोग निब्बा-निब्बी कहकर बुलाते हैं। अब ऐसे ही एक निब्बा-निब्बी का खत इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। इस खत को पढ़कर आपको भी हंसी आ जाएगी। इस खत में निब्बी यानि लड़की ने लड़के को मानाने के लिए अतरंगी शब्दों का इस्तेमाल किया है।

यहां पढ़िए खत

इस खत को पढ़ने के बाद आप हंसने लगेंगे। लड़की ने खत में लिखा है कि 'जानू मैं तुम्हारे ऊपर शक नहीं करती। जानू किसी लड़की को तुझ से बोलते हुए देखती हूं ना तो दिल में दर्द होता है, बहुत ज्यादा होता है। जानू तुम किसी भी लड़की से मत बोला करो, न ही मुस्कुराया करो। जानू मैं गलत नहीं समझ रही हूं आपको। मुझे तुमसे प्यार है इसलिए कह रही हूं। कबूतर मानो तो मान लेना, न मानो तो तुम्हारी मर्जी। सिर्फ इतना ही नहीं इसके आगे भी लड़की ने लिखना जारी रखा। जिसमें उसने मुन्ना, कबूतर राजा, फौजी, टमाटर, रसगुल्ला जैसे कई शब्दों का इस्तेमाल किया, जिसे आप नीचे पढ़ सकते हैं।

सोशल मीडिया पर ये लेटर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। यकीनन इस वीडियो को पूरा पढ़ने के बाद आप भी दंग रह गए होंगे। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को theadulthumour ने शेयर किया है। इसके कैप्शन में लिखा गया है कि एक ऐसी गर्लफ्रेंड मैं भी डिजर्व करता हूं ना। वहीं, लोग इस पढ़ रहे हैं और इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए भी नजर आ रहे हैं। बहुत से लोग इस पर हंसने वाले इमोजी शेयर कर रहे हैं।

Tags

Next Story