Viral Video : इंदौर में बीच चौराहे पर लड़कियों के बीच हुआ WWE

Viral Video : इंदौर में बीच चौराहे पर लड़कियों के बीच हुआ WWE
X
मध्य प्रदेश की राजधानी इंदौर से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें चार लड़कियां मिलकर एक लड़की को मारते दिख रही हैं।

यूं तो आपने सोशल मीडिया (Social Media) पर लड़ाई से जुड़े हुए बहुत से वीडियो देखे होंगे, जिनमें कभी लड़कियां तो कभी लड़के आपस में लड़ते हुए नजर आते हैं। लेकिन अब जो वीडियो मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की आर्थिक राजधानी इंदौर (Indore) से सामने आया है उसने हर किसी को हिला कर रख दिया है। दरअसल, इन दिनों इंटरनेट पर लड़कियों की लड़ाई का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें 4 लड़कियां मिलकर 1 लड़की की बेल्ट और लात-घूंसों के साथ पिटाई करती हुई नजर आ रही हैं। इस वीडियो को देखने के बाद हर किसी की रूह कांप जाएगी।

वायरल हो रहे इस वीडियो (Viral Video) में देखा जा सकता है कि चार लड़कियां एक लड़की को सड़क पर पटक-पटक कर पीट रही हैं। सिर्फ इतना ही नहीं वीडियो में लड़कियां उस लड़की को गालियां भी देती दिख रही हैं। ऐसा बताया जा रहा है कि यह वीडियो इंदौर के एलआईजी क्षेत्र का है। लड़कियां पहले तो लड़की से किसी बात पर विवाद करती दिखती है और कुछ सेकेंड बाद में देखते ही देखते उसे बेल्ट और लात घुसे के साथ मारने लग जाती हैं।

पीड़िता जमीन पर लेट मदद के लिए रोती रही। लेकिन चौंकाने वाली बात ये है कि वीडियो में आसपास बहुत से लोग खड़े दिख रहे हैं, जो बस तमाशबीन बने इस पूरे घटनाक्रम को देखते रहे। वहीं कुछ लोगों ने इस घटनाक्रम का वीडियो बना लिया। जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

जैसे ही ये वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ, वैसे ही हड़कंप मच गया। इंदौर पुलिस ने जब पूरे मामले की जांच की तो पता चला कि घटना 2 दिन पहले की है। इंदौर के एलआईजी चौराहे पर देर रात नशे में धुत लड़कियां एक लड़की को बर्बरता से पीट रही थीं। अब इस पूरे मामले में पुलिस आरोपी लड़कियों पर कठोर कार्रवाई की बात कह रही है। बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है जब कोई मारपीट का मामला सामने आया हो। इससे पहले भी इंदौर में ऐसे कई मामले देखे गए हैं।

Tags

Next Story