Viral Video : 56 साल की महिला साड़ी पहनकर जिम में पसीना बहाती दिखी, लोगों ने किए ऐसे कमेंट

लोगों की उम्र बढ़ती है, तो उनके लिए शरीर और सेहत का ख्याल रखना और भी ज्यादा जरूरी हो जाता है। ऐसे में कुछ लोग अपनी डाइट पर ध्यान देते हैं, तो वहीं कई लोग जिम में पसीना बहाते नजर आते हैं। ऐसा कहा जाता है कि बढ़ती उम्र में अच्छी आदतों को अपनाना बेहद जरूरी होता है क्योंकि वही आदतें आपको मजबूत और सक्रिय बनाए रखती हैं। हाल ही में चेन्नई (Chennai) की एक 56 वर्षीय महिला का वीडियो वायरल हुआ है। इसमें वो जिम (Gym) में पसीना बहाती दिख रही हैं। इस वीडियो में उनके बारे में काफी कुछ बताया गया है, चलिए जानते हैं।
वायरल हो रहे इस वीडियो (Viral Video) में देखा जा सकता है कि 56 वर्षीय महिला जिम में साड़ी पहन कर पसीना बहा रही है। जब यह वीडियो वायरल हुआ तो लोग इसे देखकर चौंक गए। साड़ी पहने हुए ये महिला भारी वजन, डंबल और कई मशीनों पर एक्सरसाइज करती नजर आ रही हैं। जिम में यह महिला अपनी बहू के साथ वर्कआउट कर रही है। इस वीडियो के लास्ट में आप देखेंगे कि महिला को जिम में अन्य महिलाओं के साथ स्टाफ के सदस्यों द्वारा सम्मानित किया गया। इस महिला का कहना है कि मेरी बहू और मैं हर रोज नियमित रूप से व्यायाम करते हैं। जब मैं 52 साल की थी, तब मैंने पहली बार जिम जाना शुरू किया था।
महिला ने आगे बताया कि यह सब तब शुरू हुआ, जब मुझे पता चला कि मुझे घुटने और पैर में गंभीर दर्द है। मेरे बेटे ने इसके इलाज के बारे में बहुत रिसर्च किया और मुझे एक्सरसाइज करने का सुझाव दिया। फिलहाल मैं अपनी बहू के साथ पावरलिफ्टिंग और स्क्वैट करती हूं, इससे मेरा दर्द काफी हद तक ठीक हो गया। उन्होंने आगे कहा कि उन्हें साड़ी पहनकर जिम करना अच्छा लगता है।
वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर humansofmadrasoff नाम के एक अकाउंट ने किया है, जो इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है। लोगों को ये वीडियो बहुत ज्यादा पसंद आ रहा है। वहीं बहुत से लोग इस वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं कि यह महिला फिटनेस और संस्कृति, दोनों का ख्याल रख रही है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि ये तो बहुत ही प्यारा वीडियो है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS