Viral Video : कार ड्राइवर ने टक्कर मारने के बाद बाइक को 1Km तक घसीटा, कमजोर दिल वाले न देखें वीडियो

कई बार लोग गाड़ियां चलाते हुए शेखी दिखाने के चक्कर में कुछ ऐसा कर जाते हैं, जिससे बड़े-बड़े हादसे (Accidents) हो जाते हैं। सोशल मीडिया (Social Media) पर आपने हादसों से जुड़े बहुत से वीडियो देखे होंगे। अब जो वीडियो सामने आया है, उसे देखने के बाद आपकी रूह कांप जाएगी। सामने आया यह वीडियो गाजियाबाद (Ghaziabad) के एक कार सवार का है। बताया जा रहा है कि कार वाले ने बाइक सवार को टक्कर मार दी और उसके बाद उसने कार के नीचे फंसी बाइक को लगभग 1 किलोमीटर तक घसीटा। इस दौरान बाइक से चिंगारी निकलती रही, लेकिन वो कार दौड़ाता रहा।
राहगीरों ने कार सवार का पीछा किया और उससे जबरदस्ती कार रुकवाई। तब जाकर कार चालक ने कार रोकी। बता दें कि सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा ये वीडियो (Viral Video) गाजि़याबाद के इंदिरापुरम (Indirapuram) थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक ये वीडियो गुरुवार रात करीब 11:30 बजे का है। इस वीडियो में आप एक कार सवार युवक को मोटरसाइकिल घसीटते हुए देख सकते हैं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद से ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया। हालांकि गनीमत ये रही कि लोगों ने कार चालक को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया था।
#Ghaziabad
— Rahul Chauhan (@chauhanrahullll) November 4, 2022
तेज रफ्तार कार सवार ने बाइक सवारों को मारी टक्कर। बाइक सवार सड़क पर गिरे। कार में फंसी बाइक को एक किलोमीटर तक घसीट कर ले गया कार ड्राइवर। बाइक सवार शख्स चिंगारी निकलते रिकॉर्ड की वीडियो।@ghaziabadpolice pic.twitter.com/RwnslEBMWj
कुछ खबरों के अनुसार ऐसा बताया जा रहा है कि गाजियाबाद के थाना इंदिरापुरम क्षेत्र के भोवापुर निवासी 2 युवक गुरुवार को देर रात करीब 11:30 बजे अपने किसी काम से मोटरसाइकिल पर जा रहे थे। इसके बाद जैसे ही दोनों युवक मंगल चौक के पास पहुंचे तो एक कार चालक ने उस मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। जिससे मोटरसाइकिल पर सवार दोनों युवक नीचे गिर पड़े और दोनों को मामूली सी चोट भी आई है।
इस एक्सीडेंट से घबराकर कार चालक अपनी कार को लेकर भागने लगा, लेकिन सड़क पर गिरी मोटरसाइकिल कार के अगले हिस्से में फंस गई। इसकी जानकारी कार चालक को नहीं थी। इसके बाद कार के साथ घिसटती हुई, उस मोटरसाइकिल से चिंगारी निकलने लगी। यह देखकर सड़क पर चल रहे लोगों ने उस कार सवार का पीछा करना शुरू कर दिया। फिर लोगों को पीछा करते देख कार सवार ने स्पीड और तेज कर दी। करीब 1 किलोमीटर दूर जाकर लोगों ने उस कार को रुकवा लिया और कार सवार को पकड़कर पुलिस को घटना की सूचना दे दी।
सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार चालक को हिरासत में ले लिया। हालांकि बाद में इस मामले में मोटरसाइकिल सवार युवक और कार चालक का आपस में समझौता हो गया। मोटरसाइकिल सवार युवकों ने इसकी कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS