Viral Video : महिला अपने बच्चे के साथ चलती ट्रेन से गिरी, RPF जवान बचाने दौड़ा... देखिये आगे क्या हुआ

अक्सर ऐसा देखा जाता है कि रेलवे स्टेशन (Railway Station) पर भीड़-भाड़ और धक्कामुक्की होने की वजह से कई बार लोग हादसे का शिकार हो जाते हैं। ज्यादातर ऐसा मुंबई में होता है क्योंकि वहां की लोकल ट्रेनों के बारे में तो आप जानते ही होंगे, कैसे उसमें लोगों को सही से पैर रखने तक की जगह नहीं मिलती।
यहां तक कि ऑफिस टाइम में तो लोग मुंबई की लोकल ट्रेनों (Mumbai Local Train) में जान को हथेली पर लेकर सफर करते हैं। ऐसे बहुत से वीडियो आपने इंटरनेट पर देखे होंगे, जिनमें लोग जान जोखिम में डाल कर सफर करते दिखाई देते हैं और कई बार उन्हें इसकी वजह से गंभीर चोट भी लग जाती है।
अब सोशल मीडिया (Social Media) पर ऐसा ही एक वीडियो मुंबई के मानखुर्द रेलवे स्टेशन का वायरल हो रहा है। इस वीडियो में रेलवे स्टेशन पर हुई लोगों की धक्कामुक्की के बीच चलती ट्रेन से एक महिला और उसका बच्चा नीचे गिरते दिखाई देते हैं। यह देखकर आरपीएफ (RPF) यानी रेलवे सुरक्षा बल का जवान तुरंत हरकत में आ गया और उसने वक्त रहते दोनों को बचा लिया। इस पूरी घटना का वीडियो प्लेटफॉर्म पर लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गया।
दरअसल, हुआ ये कि मानखुर्द रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर एक महिला बच्चा गोद में लिए चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास कर रही थी, लेकिन तभी ट्रेन की गति पहले से तेज हो गई। इसी दौरान अन्य यात्री भी ट्रेन में चढ़ने के लिए दौड़ पड़े। तभी महिला अपना संतुलन खो बैठी और बच्चे को लेकर नीचे गिर पड़ी।
#MissionJeevanRaksha आज अपराध शाखाके अक्षय सोये द्वारा मानखुर्द रेलवे स्टेशनके प्लेटफार्म 2 पर लोकल ट्रेनमें महिला यात्री गोदमें छोटे बच्चेको लेकर चढ़ते समय असंतुलित होकर गिरनेपर बच्चेको पकड़कर सूझबूझसे बच्चेकी जान बचाया @RailMinIndia @RPFCR @RPF_INDIA pic.twitter.com/gBCWulYylo
— RPF Mumbai Division (@RPFCRBB) November 1, 2022
इस पूरी घटना का वीडियो RPF Mumbai Division ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो के साथ ही कैप्शन में लिखा गया है कि 'अपराध शाखा के अक्षय सोये द्वारा मानखुर्द रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 पर लोकल ट्रेन में महिला यात्री गोद में छोटे बच्चे को लेकर चढ़ते समय असंतुलित होकर गिरने पर बच्चे को पकड़कर सूझबूझ से बच्चे की जान बचाया।' घटना के बाद महिला और बच्चे को चोट आई या नहीं इसका अभी पता नहीं चल पाया है। वीडियो देखने के बाद लोग जवान की जमकर तारीफ करते नजर आ रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS