Viral Video : ऑटो ड्राइवर ने मर्सिडीज कार को पैर से दिया धक्का, लोग बोले- जब कोई गरीब हाथी पाल ले...

Viral Video : ऑटो ड्राइवर ने मर्सिडीज कार को पैर से दिया धक्का, लोग बोले- जब कोई गरीब हाथी पाल ले...
X
एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक ऑटो ड्राइवर मर्सिडीज कार को अपने पैरों से धक्का देता हुआ नजर आ रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद हर कोई हैरान है।

बहुत बार ऐसा होता है जब हम सड़कों पर देखते हैं कि लोग किसी की मदद करने के लिए उसके रिक्शा या रेहड़ी को अपने पैर से धक्का देते हुए नजर आते हैं। यहां तक की कई बार तो पेट्रोल खत्म हो जाने पर भी लोग ऐसा करते हुए दिख जाते हैं। लेकिन क्या आपने आज तक किसी लग्जरी गाड़ी को पैरों से धक्का लगाते हुए देखा है। शायद ही आज तक आपने कभी ऐसा देखा होगा। अगर नहीं देखा तो चलिए हम आज आपको ऐसा ही एक वीडियो दिखाते हैं। जिसे देखने के बाद आप हैरान हो जाएंगे। शायद ही किसी ने कभी ऐसा देखा होगा कि किसी लग्जरी गाड़ी को धक्का लगाने की जरूरत पड़ी हो।

इस हैरान कर देने वाले वायरल वीडियो (viral video) में आप देख सकते हैं कि सड़क पर चल रही एक लाल मर्सिडीज कार (Mercedes Car) को एक ऑटो वाला पीछे से धक्का मरता हुआ दिख रहा है। इस वीडियो में सबसे बड़ी बात तो यह है कि ऑटो वाला नंगे पैर ही उस कार को धक्का देता दिख रहा है। बहुत से यूजर्स का ये कहना है कि ये घटना पुणे (Pune) के कोरेगांव पार्क की हैं। जहां रास्ते में गाड़ी का तेल खत्म होने पर एक ऑटो चालक ने कार वाले की कुछ इस तरह से मदद की। तो वहीं कुछ लोगों का कहना है कि कार टूट गई और ऑटोरिक्शा चालक उसके बचाव में आया।

इस मजेदार और थोड़े से शॉकिंग वीडियो को ट्विटर पर vskochar नाम के एक अकाउंट ने शेयर किया है। इस वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है कि एक ऑटो द्वारा मर्सिडीज को धक्का दिया जा रहा है, पुणे। खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को बहुत से लोगों ने देख लिया है। वहीं बहुत से लोगों ने वीडियो को लाइक और इसे शेयर भी किया है। कुछ लोगों ने ऑटो वाले की सराहना की हैं। तो वहीं कुछ लोग कार के मालिक को कोस रहे हैं कि बस यहीं देखना बाकी रह गया था। एक यूजर ने लिखा है कि यहीं होता है जब कोई गरीब हाथी पाल ले। तो किसी ने लिखा है कि ऑटोवाला कोई और नहीं बल्कि रजनीकांत है।

Tags

Next Story