Viral Video : भोजपुरी गाने पर नई बहू ने किया सास के सामने डांस, लास्ट में पति ने लूट ली सारी महफिल

Viral Video : भोजपुरी गाने पर नई बहू ने किया सास के सामने डांस, लास्ट में पति ने लूट ली सारी महफिल
X
एक नई बहू ने अपनी सास के सामने भोजपुरी गाने पर डांस किया। फिर कुछ देर बाद पति ने जो किया वो चौंका देने वाला था।

सोशल मीडिया (social media) पर आपको सास-बहू के वीडियो की भरमार देखने को मिल जाएगी। वहां पर आए दिन सास-बहू के प्यार और तकरार भरे वीडियो वायरल (viral video) होते रहते हैं। अब ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देख आपको अपनी आंखों पर यकीन नहीं होगा। इस वीडियो में सास और बहू के बीच जो दिखाया गया है, वो शायद ही पहले कभी आपने देखा होगा। इस वायरल वीडियो में बहू अपनी सास के सामने बिंदास होकर डांस कर रही है। कुछ देर बाद सास के साथ-साथ पति ने जो किया वो देखकर आप भी हैरान हो जाएंगे।

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि सास बैठी हुई है और नई बहू सामने खड़ी है। वहीं पर अन्य लोग और उसका पति भी मौजूद है। कुछ देर में भोजपुरी गाना 'सासु तेरा बेटा है मुझ पर दीवाना' चलता है और बहू उस पर सास के सामने ही डांस (dance video) करने लग जाती है। थोड़ी देर बाद उसका पति भी उसे जॉइन करते हुए डांस करने लग जाता है। जिसे देख कर बहू और अन्य सभी लोग हंसने लग जाते हैं। लड़के के डांस मूव्स देख कर आपको भी हंसी आना तय है। नई बहू का ये डांस वीडियो अब खूब तेजी से वायरल हो रहा है। जिसे हर कोई पसंद कर रहा है।

सोशल मीडिया पर इस मजेदार वीडियो को preetkaursain0001 ने शेयर किया है। इसके कैप्शन में लिखा गया है कि मम्मी जी के सामने। वीडियो को अब तक बहुत से लोग देख चुके हैं। वहीं बहुत से लोगों ने वीडियो को लाइक और इस पर कमेंट भी किया है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है कि लास्ट में मजा आ गया। एक अन्य यूजर ने लिखा है कि दीवाने ने ही धरती फोड़ दी। आपको ये नई बहू का डांस वीडियो कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

Tags

Next Story