Viral Video : देवर की शादी में भाभी ने 'लो चली मैं' गाने पर किया धमाकेदार डांस, देखती रह गई देवरानी

Viral Video : देवर की शादी में भाभी ने लो चली मैं गाने पर किया धमाकेदार डांस, देखती रह गई देवरानी
X
देवर की शादी में भाभी ने 'लो चली मैं' गाने पर डांस करके स्टेज पर आग लगा दी। मजा तब और बढ़ा, जब देवरानी भी स्टेज पर चढ़ गईं। देखिये वीडियो...

जिस घर में देवर की शादी हो, वहां भाभी का एक्साइटमेंट लेवल अगल ही होता है। फिर चाहे शॉपिंग हो या डांस, हर चीज में उनके चेहरे की खुशी अलग ही दिखाई देती है। देवर की शादी में भाभी का एक अलग रौब होता है। अपने लाड़ले देवर की शादी में भाभी अपनी खुशियों को जाहिर करने का कोई मौका नहीं छोड़ती। फिर चाहे कोई रस्म हो या फिर किसी फंक्शन में डांस करना हो, वो हर एक पल को एन्जॉय करती दिखाई देती हैं। देवर भाभी के डांस (devar bhabhi dance) से जुड़े तमाम वीडियो आपको देखने को मिल जाएंगे। अब एक बार फिर ऐसा ही एक वीडियो देखने को मिल रहा है, जिसमें एक भाभी अपने देवर की शादी में डांस करती नजर आ रही हैं।

इस वीडियो में आपको देखने को मिलेगा कि सबसे पहले भाभी लाइट पिंक कलर का लहंगा पहनकर स्टेज पर अपने डांस का कमाल दिखाती नजर आई हैं। वो स्टेज पर बॉलीवुड की सबसे फेमस फिल्म 'हम आपके हैं कौन' के गाने 'लो चली मैं' पर नाचती दिखाई दे रही है। शादी में आए सभी मेहमान उनकी ऐसी परफॉर्मेंस देखकर खुश हो जाते हैं। इसके बाद स्टेज पर उनका देवर और देवरानी भी डांस में शामिल हो जाते हैं। इन तीनों की तिकड़ी ने मिलकर अपने डांस से डीजे पर आग लगा दी। भाभी ने जो डांस (bhabhi dance) किया उसे देख कर हर कोई हैरान रह गया।

सोशल मीडिया (social media) पर देवर भाभी के इस डांस वीडियो को यूट्यूब पर शेयर किया गया है। इस वीडियो को देखने के बाद मेहमानों से लेकर यूजर्स तक ने उनकी डांस की तारीफ की है। इस वीडियो को देखने के बाद आप भी डांस करने को मजबूर हो जाएंगे। साथ ही, आप भी उनके डांस की तारीफ करने से खुद को नहीं रोक पाएंगे। वीडियो को अभी तक बहुत से लोगों ने देख लिया है। वहीं बहुत से लोगों ने इस पर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है कि सच में बहुत अच्छा परफॉर्मेंस था बहुत पसंद आया।

Tags

Next Story