Viral Video : स्टूडेंट ने एग्जाम में लिखा भोजपुरी गाना, फिर टीचर ने जो किया वो हैरान कर देगा

Viral Video : स्टूडेंट ने एग्जाम में लिखा भोजपुरी गाना, फिर टीचर ने जो किया वो हैरान कर देगा
X
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक स्टूडेंट ने अपने एग्जाम में भोजपुरी गाना लिख दिया। उसके बाद टीचर ने जो किया उसे देख सब हैरान हैं।

स्कूल और कॉलेज में आप लोगों ने पढ़ने के बाद एग्जाम (Exam) तो दिए ही होंगे। कई बार पेपर देखने के बाद स्टूडेंट्स को कुछ सवालों का जवाब नहीं आता, जिसकी वजह से वो या तो उस सवाल को करते ही नहीं हैं या फिर उस सवाल के जवाब में कुछ भी लिख आते हैं। फिर चाहें वो उस सवाल का जवाब हो या न हो।

आपने बहुत बार बच्चों को ये कहते हुए तो सुना ही होगा कि अगर आंसर न आए तो उसके बीच में कुछ भी लिख सकते हैं। फिर चाहें गाना हो या कुछ और लिखा हो। ऐसा इसलिए है क्योंकि स्टूडेंट्स को लगता है कि टीचर पूरा पेपर नहीं देखते या फिर कुछ लिखा होगा तो थोड़े बहुत नंबर तो मिल ही जाएंगे।

लेकिन बिहार (Bihar) के छपरा जिले के रहने वाले एक स्टूडेंट ने तो गजब ही कर दिया। उसने अपनी आंसरशीट में भोजपुरी गाने के लिरिक्स लिख दिए। इसके बाद जब टीचर को इस बारे में मालूम चला तो उसने उस स्टूडेंट को ऐसी फटकार लगाई जिस सुन सब हैरान रह गए।

अब इस पूरे मामले का एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे इस वीडियो (Viral Video) में देखा जा सकता है कि टीचर स्टूडेंट से पूछता है कि केमेस्ट्री के प्रैक्टिकल पेपर में क्या लिखकर आए हो। इस पर स्टूडेंट बोलता है कि एक गाना लिखकर आए हैं।

ये सुनकर टीचर स्टूडेंट पर भड़क जाता है और पूछता है शर्म आया लिखने में। इस पर छात्र कहता है कि उसे बताया गया था कि कॉपियों की जांच नहीं की जाएगी। टीचर स्टूडेंट से पूछता है कि कॉपी में कुछ भी लिख दोगे। कॉपी की जांच क्यों नहीं होगी।

तब छात्र कहता है कि उसे बताया गया था कि एग्जाम में मौजूद रहना ही जरूरी होता है। इसके बाद फोन पर स्टूडेंट को झाड़ लगाने के दौरान टीचर ने उससे उसके पिता का भी नंबर मांगा। शुरुआत में तो छात्र बहाने बनाने लगता है कि पिताजी घर पर नहीं हैं। लेकिन बाद में वो नंबर देने के लिए तैयार हुआ और इस बात को स्वीकार किया कि उससे गलती हुई है।

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो को उत्कर्ष सिंह नाम के एक अकाउंट ने शेयर किया है। वीडियो के वायरल होने के बाद से अब तक इसे लाखों लोगों ने देख लिया है। वीडियो बैकग्राउंड में भोजपुरी गाना बज रहा है जो स्टूडेंट ने कॉपी में लिखा है। लोग इस पर कमेंट के जरिए अपनी तरह-तरह की प्रतिक्रियां देते हुए नजर आ रहे हैं।

Tags

Next Story