Viral Video : शख्स ने खाने का ऑर्डर लेते हुए की बॉलीवुड सेलेब्रिटीज की नकल, वीडियो देख छूट गई लोगों की हंसी

Viral Video : शख्स ने खाने का ऑर्डर लेते हुए की बॉलीवुड सेलेब्रिटीज की नकल, वीडियो देख छूट गई लोगों की हंसी
X
एक लड़के का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो बॉलीवुड एक्टर की तरह ऑनलाइन ऑर्डर किया हुआ खाना रिसीव करते हुए नजर आ रहा है।

जब भी हम खाना ऑनलाइन ऑर्डर (online food) करते हैं, उसके बाद हम उसके आने का बेसब्री से इंतजार करते हैं। ऐसे में कई बार हमारा रिएक्शन देखने वाला होता है। लेकिन सोचिए जब कोई सेलिब्रिटी ऑनलाइन खाना ऑर्डर करता होगा, तो डिलीवरी बॉय से खाना लेते समय उसका रिएक्शन और हावभाव कैसा होगा। इसी चीज को दिखाने के लिए एक लड़के ने एक वीडियो बनाया है जो अब तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। उस वीडियो में वो बॉलीवुड की मशहूर हस्तियों की तरह खाने का ऑर्डर स्वीकार करते हुए दिख रहा है। जिसे देखने के बाद आप भी हंसने लग जाएंगे।

वायरल हो रहे इस वीडियो (viral video) में लड़का सबसे पहले बॉलीवुड एक्टर (Bollywood actor) वरुण धवन की एक्टिंग करते हुए दिखाई देता है। इस समय इसके बैकग्राउंड में स्टूडेंट ऑफ द ईयर का गाना 'वेले' बज रहा है। इसके बाद वो जॉन अब्राहम की तरह एक्ट करता है, जिसमें वो अभिनेता की तरह बाइसेप्स दिखाने के लिए अपनी टी-शर्ट के बाजु में गेंदों को पहनकर उनकी नकल करता है। आगे वो गेट खोल कर कार्तिक आर्यन की तरह ऑर्डर को रिसीव करता है। जिसमें वो उनके सिग्नेचर स्टाइल करता हुआ नजर आता है। इसके बाद वो वीडियो में गुरु रंधावा और रणवीर सिंह की एक्टिंग भी करता है।

इस वीडियो को शेयर करने वाले लड़के का नाम जगज्योत है। वीडियो को शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा गया है कि क्या आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इन सेलेब्स ने क्या ऑर्डर किया होगा। वीडियो को अभी तक एक मिलियन यानि 10 लाख से भी ज्यादा लोग ने देख लिया है। वहीं बहुत से लोगों ने इस पर कमेंट करके अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। एक यूजर ने लिखा है कि मुंबई की पाव भाजी और क्या हो सकता है पार्सल में। वहीं अन्य बहुत से यूजर ने वीडियो पर हंसते हुए इमोजी शेयर किए हैं।

Tags

Next Story