Viral Video : भाई ने गिफ्ट में दी ऐसी चीज... देखते ही रोने लगी बहन, देखें इमोशनल वीडियो

भाई-बहन का प्यार (Brother-Sister Love) बहुत ही अनोखा और सच्चा होता है। ये हमारी जिंदगी में बाकि सब रिश्तों से बहुत अलग होता है। भाई-बहन के बीच में आपको लड़ाई-झगड़े सब देखने को मिलेंगे। इन सबके बाबजूद इनके प्यार में आपको कोई कमी देखने को नहीं मिलेगी। बहुत बार आपने अपने आसपास भी ऐसे भाई-बहन को देखा होगा, जो किसी ना किसी बात पर झगड़ा करते हुए नजर आते हैं। परन्तु जब बात एक दूसरे के साथ खड़े होने की होती है, तब दोनों में से कोई भी पीछे नहीं हटता। कुछ ऐसा ही प्यार भरा नजारा सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रही इस वीडियो में भी देखने को मिला। भाई ने अपनी बहन को ऐसा गिफ्ट दिया, जिसे देख कर वो इमोशनल हो गई। फिर रोते हुए उस गिफ्ट को देखा और अपने भाई के गले से लग गई।
वायरल हो रहे इस वीडियो (Viral Video) में देखा जा सकता है कि एक भाई ने अपनी बहन को गिफ्ट दिया। जब बहन ने उस बॉक्स को खोला तो वो हैरान हो गई। उस गिफ्ट बॉक्स के अंदर एक चाभी थी और सामने एक नई स्कूटी खड़ी हुई थी। जैसे ही उसे समझ आया कि ये गिफ्ट उसके लिए था तो वो बेहद ही हैरान और इमोशनल हो गई। वो खुशी के मारे न सिर्फ रोने लगी, बल्कि उसने अपने भाई को गले से भी लगा लिया। इस दौरान भाई भी बहुत इमोशनल हो गया और दोनों के ही आंखों से आंसू निकलने लगे। इंटरनेट पर आते ही इस वीडियो ने लाखों लोगों को इमोशनल कर दिया।
तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर aishwarya_bhadane नाम के एक अकाउंट ने शेयर किया है। वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है कि प्योर लव। वीडियो को वायरल होने के बाद से अब तक 10 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने देख लिया है। लोगों को ये वीडियो बहुत पसंद आ रहा है। वो इस पर लगातार अपनी प्रतिक्रिया देते हुए नजर आ रहे हैं। कुछ लोगों ने वीडियो को देख कर कहा है कि वो बेहद खुशकिस्मत है कि उसे ऐसा भाई मिला। वहीं कुछ लोगों को कहना है कि इस वीडियो को देखने के बाद वो भावुक हो गए हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS