Viral Video : शख्स ने आइसक्रीम में चिकन डालकर तैयार किया रोल, वीडियो देख सदमे में आए फूड लवर्स

Viral Video : शख्स ने आइसक्रीम में चिकन डालकर तैयार किया रोल, वीडियो देख सदमे में आए फूड लवर्स
X
सोशल मीडिया पर अब एक अजीबोगरीब रेसिपी की वीडियो वायरल हो रही है। इसमें एक शख्स चिकन आइसक्रीम रोल बनाता हुआ नजर आ रहा है।

इंटरनेट पर हर रोज एक से बढ़कर एक वीडियो देखने को मिलते हैं। वैसे इन दिनों जो वीडियो सबसे ज्यादा देखने को मिलते हैं, वो है खाने-पीने पर होने वाले अजीबोगरीब एक्सपेरिमेंट्स के वीडियो। इसी लिस्ट में अब एक और वीडियो शामिल हो गया है, जिसमें आपको चिकन आइसक्रीम रोल बनता शख्स नजर आएगा। अभी तक आपने आइसक्रीम के साथ बहुत से एक्सपेरिमेंट्स होते हुए देखे होंगे, जैसे चाय वाली आइसक्रीम, छोले-भटूरे वाली आइसक्रीम आदि। अब इस चिकन आइसक्रीम (Ice-cream) को देखकर लोग रोने लग गए हैं।

वायरल हो रही इस वीडियो (Viral Video) में एक स्ट्रीट फूड वेंडर सबसे पहले आपको चिकन को छोटे टुकड़ों में काटते हुए नजर आएगा। फिर वो उसके बाद उसमें मिल्क क्रीम और चॉकलेट स्प्रेड को एक साथ मिलाता है। बाद में तेजी से अपने हाथों को चलाते हुए वो इसकी आइसक्रीम तैयार करता है। इस चिकन आइसक्रीम रोल (Chicken Ice-cream Roll) की रेसिपी का वीडियो वायरल होने के बाद लोग वेंडर को जमकर कोस रहे हैं। बता दें कि ये वीडियो इंडिया का नहीं बल्कि श्रीलंका का है।

आइसक्रीम रोल वाले इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर thegreatindianfoodie नाम के एक अकाउंट ने शेयर किया है। अब तक इस वीडियो को 4 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। वहीं बहुत से लोग इस पर कमेंट करके मजेदार प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं। इसमें कुछ लोग ऐसे भी हैं जो वीडियो को देखने के बाद भड़क गए हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा होगा कि ये जरूर किसी डेयर गेम का हिस्सा होगा। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है कि कोई मेरी आंखों में पवित्र जल छिड़को। एक तीसरे यूजर ने लिखा कि जो भी यह फालतू काम कर रहा है, कृपया बंद कर दे। आप इस वीडियो को देख कर क्या कहना चाहेंगे हम कमेंट सेक्शन में कमेंट करके जरूर बताएं।

Tags

Next Story