Viral Video : पढ़ाई से बचने के लिए बच्चे ने मां से बोली ऐसी बात, वीडियो देख नहीं रुकेगी हंसी

सोशल मीडिया (Social Media) रील्स में आजकल सिर्फ बड़े ही नहीं बल्कि बच्चे भी जमकर वायरल होते रहते हैं। किसी वीडियो में वो टीचर के साथ मस्ती करते हुए दिखाई देते हैं, तो किसी वीडियो में अपनी मम्मी से डांट खाते हुए नजर आते हैं। छोटे बच्चे बहुत मासूम होते हैं। वो अपनी बातों से और अपनी हरकतों से हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींच ही लेते हैं। वहीं कभी-कभी तो बच्चे कुछ ऐसा बोल देते हैं, जिसे सुनकर हम अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाते। अब ऐसा ही एक बच्चे का वीडियो इंस्टाग्राम पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बच्चे को पढ़ाई नहीं करनी, तभी वो रोते हुए अपनी मां को कुछ ऐसा बोल देता है, जिसे सुनकर आप हंसने लग जाएंगे।
वायरल हो रहे इस वीडियो (Viral Video) में आप देख सकते हैं कि बच्चा रो रहा है उसके आस-पास बुक नजर आ रही है। वही इस वीडियो को उसकी मम्मी शूट कर रही है। बच्चा अचानक से रोते हुए उठता है और अपनी मम्मी से कहता है कि मैं बहुत थक गया हूं और तुम्हें रील की पड़ी है। इसके बाद उसकी मम्मी उसे बोलती है कि मैं ब्लॉग्गिंग कहां कर रही हूं... चलो नहीं बना रही वीडियो। उसके बाद वो बच्चे को अपने पास बुलाकर उससे पूछती है कि क्या चाहते हो। फिर वो आगे बोलती हैं कि चलो सो के उठ कर पढ़ लोगे ना इस जवाब में बच्चा अपना सिर हिला कर ना कर देता है और हंसने लग जाता है। इसके कुछ सेकंड के बाद बच्चा फिर से रोते हुए कहता है कि मम्मा में बहुत थक गया हूं यार और तुम्हें हंसी आ रही है। ये वीडियो वाकई काफी अच्छा है।
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो को beautifullifeaddu नाम के एक अकाउंट ने शेयर किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि वह तभी रोता है, जब वह पढ़ाई नहीं करना चाहता। बता दें कि वीडियो को बच्चे की मां ने ही अपने फोन ने रिकॉर्ड किया है। इस वीडियो को अब तक बहुत से लोगों ने देख लिया है। वहीं हजारों लोगों ने इस पर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। एक यूजर ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा है कि मेरा बेटा भी रोता है जब उसे पढ़ना होता है और वह उसी उम्र का है। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है कि हर बच्चे की एक जैसी कहानी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS