Viral Video : लखनऊ में कपल ने चलती स्कूटी पर किया रोमांस, पुलिस कर रही तलाश

Viral Video : लखनऊ में कपल ने चलती स्कूटी पर किया रोमांस, पुलिस कर रही तलाश
X
सोशल मीडिया पर लखनऊ (Lucknow) का एक वीडियो खूब तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है। जिसमें एक कपल चलती स्कूटी पर एक दूसरे से लिपटे हुए दिख रहे हैं।

यूपी में इस वक्त सड़क सुरक्षा अभियान चल रहा है, लेकिन अब लखनऊ का एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है। जिसने वहां की ट्रैफिक पुलिस का मखौल उड़ा दिया है। इस वीडियो में एक यंग कपल चलती हुई स्कूटी पर एक दूसरे से लिपट कर रोमांस करते दिखाई दे रहे हैं। ऐसा बताया जा रहा है कि ये वायरल वीडियो हजरतगंज (Hazratganj) इलाके का है। इस वीडियो में कपल का किया हुआ ये कारनामा अब इंटरनेट पर छाया हुआ है।

बाइक सवार ने बनाया वीडियो

लखनऊ (lucknow) के हजरतगंज इलाके से कपल का ये वीडियो वायरल (viral video) हुआ है। यह कपल चलती स्कूटी पर रोमांस कर रहे थे। इस वीडियो में कपल अपनी जान को जोखिम में डालकर एक दूसरे से लिपटे हुए दिख रहे हैं। जबकि कपल को ऐसा करते देखने के बाद ट्रैफिक पुलिस ने भी उन्हें नहीं रोका। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अब लखनऊ पुलिस एक्शन में आ गई है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे लड़का स्कूटी चला रहा है और लड़की स्कूटी पर उसकी गोद में बैठी दिखाई दे रही है। जब इस कपल का रोमांस चल रहा था तो उनके पीछे चल रहे एक बाइक सवार ने अपने मोबाइल से यह वीडियो बना लिया। जो अब वायरल हो रहा है।

पुलिस का बयान

कपल को स्कूटी पर रोमांस करते देख सोशल मीडिया यूजर्स इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे है। कुछ लोग इस पर कड़ी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। इस मामले में अब हजरतगंज इंस्पेक्टर अखिलेश मिश्रा ने पुलिस कार्रवाई की जानकारी भी दी है। उनका कहना है कि युवक ने एमवी एक्ट का उल्लंघन किया है। उनकी पहचान कर कार्रवाई की जाएगी। वहीं इस पर डीसीपी अपर्णा रजक कौशिक ने सख्त कदम उठाने के संकेत दिए हैं। डीसीपी ने कहा कि कपल की तलाश में टीमें लगाई गई हैं। इसके अलावा उस रास्ते वाले इलाके का सीसीटीवी फुटेज भी चेक किया जा रहा है।

Tags

Next Story