Viral Video : नोएडा में छह साल के बच्चे को कुत्ते ने लिफ्ट में काटा, देखें खतरनाक वीडियो

ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) की एक पॉश सोसायटी में एक पालतू कुत्ते का आतंक फिर से देखने को मिला है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की लॉ रेजिडेंसिया सोसाइटी में एक पालतू कुत्ते ने लिफ्ट के भीतर छह साल के बच्चे को काट खाया। उसने मासूम का हाथ नोंच लिया, जिससे वो बुरी तरह घायल हो गया। यह घटना लिफ्ट में लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई। नोएडा विकास प्राधिकरण ने इस वीडियो का संज्ञान लेकर कुत्ते के मालिक पर 10 हजार का जुर्माना लगाया है। साथ ही, उसे पीड़ित बच्चे के इलाज का खर्च देने का भी आदेश दिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ग्रेटर नोएडा वेस्ट की लॉ रेजिडेंसिया सोसाइटी में मंगलवार दोपहर तीन बजे छह वर्षीय बच्चा अपनी मां के साथ स्कूल से घर जा रहा था। 15वीं फ्लोर पर स्थित फ्लैट तक जाने के लिए दोनों लिफ्ट में सवार हुए। इसमें एक शख्स अपने कुत्ते के साथ लिफ्ट में सवार था। बच्चे की मां प्रियमवदा ने बताया कि वो डॉग ऑनर को जानती हैं। उन्होंने जब कुत्ते को लेकर बात की तो उसने भरोसा दिया कि डॉग किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाएगा। उन्होंने कहा कि अभी बात चल रही थी कि अचानक कुत्ते ने उनके बेटे पर हमला बोल दिया। डॉग ने उसके बेटे के हाथ को नोंच लिया। इसके बाद कुत्ते के मालिक ने डंडा दिखाकर कुत्ते को डराया, तब जाकर वह शांत हुआ।
सोसायटी के लोगों में गुस्सा
मां और बेटे के चिल्लाने की आवाज सुनकर सोसायटी के लोग भी मौके पर पहुंच गए। बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल ले गए। उन्होंने बताया कि डॉग ऑनर ने घर आकर माफी मांगी। बावजूद इसके लोगों का गुस्सा शांत नहीं हुआ और डॉग मालिक पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग करने लगे।
सोसाइटी के AOA मेंबर अमित झा का कहना है कि हमने इस घटना का सीसीटीवी देखा है। यह बेहद डराने वाली वीडियो है। लिफ्ट में बच्चे भी आते जाते रहते हैं। भविष्य में ऐसी घटनाएं न हो, इसके लिए डॉग पालने वाले लोगों को जागरूक करने की जरूरत है। हमने सोसाइटी में कुत्तों के लिए कुछ नियम कानून बनाए हुए हैं, लेकिन कोई भी डॉग लवर उसका पालन नहीं करता। आने वाले कुछ दिनों में उनका पैनल ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में इसकी शिकायत करेगा और साथ ही उनके आगे ठोस कानून बनाने की मांग भी रखेगा।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। ज्यादातर लोग मांग कर रहे हैं कि डॉग लवर होने के चलते जो अन्य लोगों की जिंदगियां खतरे में डाल देते हैं, उन्हें कड़ा सबक सिखाना चाहिए। अनीश नामक यूजर ने लिखा, महज पांच या दस हजार रुपये जुर्माना लगाने से ऐसी घटनाएं नहीं थमेगी। इस दिशा में और भी कड़े नियम बनाने पड़ेंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS