Viral Video : कुत्ते ने मंदिर के बाहर लेटकर इस तरह की गणपति बप्पा की पूजा, वीडियो कर देगा भावुक

इंटरनेट (Internet) पर अक्सर जानवरों से जुड़े वीडियो देखने को मिलते हैं। इनमें वो कभी मस्ती करते हुए तो कभी कोहराम मचाते हुए नजर आते हैं। कभी-कभी उनकी क्यूट हरकतें लोगों को बहुत पसंद आती हैं। जानवरों के कुछ ऐसे वीडियो भी होते हैं, जिनमें वो अपने मालिक के साथ खेलते रहते हैं। ऐसी डॉग से जुड़ी वीडियो तो आए दिन इंस्टाग्राम पर शेयर होती रहती हैं। अब एक बार फिर ऐसा ही एक कुत्ते (Dog) का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर सुर्खियों का विषय बना हुआ है। अगर आप ये सोच रहे हैं कि फिर से किसी कुत्ते ने किसी इंसान के ऊपर हमला कर दिया होगा, तो हम आपको बता दें इस बार ऐसा नहीं है।
अब जो वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, उसे देखकर आप खुश हो जाएंगे। इस वीडियो में एक कुत्ता भगवान गणेश (Lord Ganesha) के मंदिर में पूजा करते हुए दिख रहा है। वहां पर कुत्ता अकेला नहीं था, उसके साथ उसका मालिक भी था। वो दोनों गहरी श्रद्धा के साथ मंदिर के बाहर खड़े थे। वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कुत्ते को सम्मान के तौर पर मंदिर के बाहर झुकते हुए देखा जा सकता है। इसका मालिक भी हाथ जोड़े मंदिर के बाहर खड़ा है। वीडियो को देख कर ऐसा लग रहा है, जैसे किसी राहगीर ने इसे रिकॉर्ड किया हो।
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर thrifts_grace नाम के एक अकाउंट ने शेयर किया है। वीडियो को अब तक बहुत से लोगों ने देख लिया है। वहीं लाखों लोगों ने इसे अब तक देख लिया है। 2 लाख से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं। बता दें कि इस बात का अभी तक पता नहीं चल पाया है कि वायरल होने वाला ये वीडियो कब और कहां का है, लेकिन कमेंट सेक्शन में एक यूजर ने लिखा है कि वीडियो में दिख रहा इस शख्स का नाम विशाल है और यह गणपति मंदिर पुणे में है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS