Viral Video : CISF जवान के साथ कुत्ते ने किया योग, दोनों की बॉन्डिंग देख हैरान हुए लोग

सोशल मीडिया (Social Media) पर जानवरों से जुड़े हुए कई वीडियो देखने को मिलते हैं, जिनमें उनकी क्यूट हरकतें लोगों का दिल जीत लेती हैं। उन वीडियो में वो कभी दूसरे जानवरों के साथ, तो कभी अपने मालिक के साथ मस्ती करते हुए नजर आते हैं। जानवरों की इन क्यूट हरकतों वाली वीडियो को बार-बार देखने को दिल करता है। अब ऐसा ही एक जानवर का वीडियो (Animal Video) वायरल हो रहा है। अगर आप भी डॉग लवर हैं, तो आपको ये वायरल वीडियो खूब पसंद आने वाला है। तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में एक कुत्ते को दिल्ली के एक मेट्रो स्टेशन पर सीआईएसएफ कर्मियों के साथ योगा करते हुए देखा जा सकता है।
वायरल हो रहे इस वीडियो (Viral Video) में आप देख सकते हैं कि सीआईएसएफ का एक जवान कुत्ते को ट्रेनिंग देते हुए दिखाई दे रहा है। जैसे-जैसे इस जवान ने योग की मुद्राएं की उसी को देखते हुए कुत्ते ने भी उसे पूरी तरह से फॉलो किया। जवान नीचे बैठता है, तो कुत्ता भी उसे देख कर नीचे बैठ जाता है। आगे तो आप इस वीडियो में देख ही सकते हैं कि कैसे इन दोनों के बीच में जुगलबंदी देखने को मिल रही है। मेट्रो स्टेशन पर बहुत से लोग भी खड़े हुए नजर आ रहे हैं। जो जवान और इस कुत्ते का वीडियो अपने फोन में बनाते हुए दिख रहे हैं।
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो को डिफेंडर्स ऑफ भारत नाम के एक अकाउंट ने शेयर किया है। इस वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है कि मेट्रो स्टेशन पर ट्रेनिंग बॉन्ड दिखाते हुए सीआईएसएफ। वायरल होने के बाद से अब तक इस वीडियो को लाखों लोगों ने देख लिया है। वहीं बहुत से लोगों ने इस वीडियो पर दिल और आग वाले इमोजी पोस्ट कर अपने रिएक्शन दिए हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS