Viral Video : सर्दी के सितम से परेशान बस ड्राइवर ने सड़क पर लगाया जाम, लोग बोले- गजब के आदमी हो यार!

Viral Video : सर्दी के सितम से परेशान बस ड्राइवर ने सड़क पर लगाया जाम, लोग बोले- गजब के आदमी हो यार!
X
एक ड्राइवर ने चाय लेने के लिए बस को बीच रोड में खड़ा कर दिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

ऐसा कहा जाता है कि चाय (tea) एक ऐसी चीज है जो इंसान के बुरे दिन को भी बदल सकती है। दिन अच्छा हो या बुरा एक कप चाय लेकर हर महत्वपूर्ण बातों पर चर्चा हो सकती है। फिर चाहें राजनीति हो, दिल टूटना हो, ऑफिस गॉसिप हो या मूवी डेट चाय के बिना सब अधूरा है। दूध, पानी, चीनी और चाय की पत्तियों से बना हुआ ये गर्म पदार्थ हर भारतीय के दिल के करीब है। हमारे भारत में एक कप चाय के लिए लोग किसी भी हद तक जा सकते हैं। यहां तक की अब तो विदेशी भी चाय के फैन होने लग गए हैं। चाय भारतीय के लिए कितनी जरुरी है ये इस बस ड्राइवर ने साबित कर दिखाया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया (social media) पर तेजी से वायरल हो रहा है।

वायरल हो रही इस वीडियो (viral video) में आप देख सकते हैं कि एक डीटीसी का बस ड्राइवर (dtc bus driver) भीड़-भाड़ वाली सड़क पर अपनी बस को खड़ा करके चाय लेने के लिए नीचे उतर जाता है। वहीं पर खड़े कुछ लोगों ने इस वीडियो को रिकॉर्ड कर लिया। वीडियो में आप एक शख्स को कहते हुए सुन सकते हैं कि बस का ड्राइवर बस खड़ी करके चाय पीने आया है। इस वीडियो में आप ड्राइवर को चाय लेकर जाते हुए भी देख सकते हैं। बस को ऐसे बीच में खड़ा करने पर ट्रैफिक लग गया। लोग पीछे से हॉर्न बजा रहे हैं। बाद में ड्राइवर आता है और एक हाथ में चाय का कप लेकर बस में बैठ कर निकल जाता है।

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर trollfuckers ने शेयर किया है। वीडियो शेयर करने के साथ ही कैप्शन में लिखा गया है कि चाय के लिए कौन-कौन कुछ भी कर सकता है। वीडियो को अभी तक 1 लाख से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं। वहीं बहुत से लोग इस वीडियो पर कमेंट करते हुए नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है कि भाई टी लवर है। वहीं एक अन्य ने लिखा है कि अरे यार, वीडियो वायरल मत करो, इसकी जॉब चली जाएगी।

Tags

Next Story