Viral Video : हरियाणा के ताऊ ने बाइक पर किया खतरनाक स्टंट, हिम्मत देखकर लोग हैरान

Viral Video : हरियाणा के ताऊ ने बाइक पर किया खतरनाक स्टंट, हिम्मत देखकर लोग हैरान
X
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक ताऊ बाइक पर खतरनाक स्टंट करते नजर आ रहा है।

सोशल मीडिया (Social Media) जैसे प्लेटफॉर्म पर आपने युवाओं के स्टंट और डांस वीडियो तो कई देखे होंगे, लेकिन बुजुर्गों से जुड़े ऐसे वीडियो कभी-कभार ही देखने को मिलते हैं। इन दिनों इंटरनेट पर एक ऐसा ही वीडियो काफी वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक बुजुर्ग चलती बाइक पर स्टंट (Stunt) करता नजर आ रहा है। इन बुजुर्ग ताऊ का स्टंट देखकर आप लोग भी हैरान हो जाएंगे। वीडियो में आप देखेंगे कि उनके अंदर जज्बा युवाओं से भी कई गुना ज्यादा है। इस वीडियो को सोशल मीडिया यूजर्स बहुत पसंद कर रहे हैं। चलिए अब आपको भी दिखाते हैं ये मजेदार या फिर कहें कि खतरनाक स्टंट वीडियो।

इस वायरल वीडियो (Viral Video) में आप देख सकते हैं कि एक बुजुर्ग ताऊ अपनी बाइक पर बैठकर कहीं जा रहे हैं। वो बाइक चलाने के दौरान खतरनाक स्टंट करते हुए भी दिखाई देते हैं। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि वह हैंडल से दोनों हाथ छोड़कर काफी दूर तक बाइक चलाते हैं। सिर्फ इतना ही नहीं उनका खतरों से खेलना यहीं पर बंद नहीं होता। ताऊ इसके बाद भी स्टंट करना जारी रखते हैं। ताऊ बाइक की सीट पर कभी उछलते हैं तो कभी कूदकर पीछे तक बैंड हो जाते हैं। वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि यह सारे स्टंट वह अपने दोनों हाथ छोड़कर कर रहे हैं। इस उम्र में भी ताऊ की ऐसी हिम्मत को कई लोग सलाम कर रहे हैं। वहीं, कुछ लोग इसे गलत भी बता रहे हैं।

इस वीडियो की पॉपुलैरिटी का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि इस वीडियो को अब तक 8 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। वहीं इसे अब तक हजारों लाइक्स मिल चुके हैं। लोग इसे वीडियो को जमकर शेयर कर रहे हैं। वहीं इस वीडियो पर यूजर्स मजेदार कमेंट भी करते दिख आ रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है कि हरियाणा है प्रधान। एक अन्य यूजर ने लिखा हैं कि ताऊ की यमराज से बात हो चुकी है लगा रहा। इस वीडियो के बैकग्राउंड में नंगड़ गाना चल रहा है।

Tags

Next Story