Viral Video : बुढ़ापे में पत्नी के बाल संवारता दिखा बुजुर्ग, लोग बोले- इसे कहते हैं सच्चा जीवनसाथी

प्यार और उसकी परिभाषा को बयां करती हुई कई लव स्टोरियों के बारे में तो आपने बहुत बार सुना ही होगा, लेकिन इससे पहले जो नाम जहन में आते हैं, उसमें लैला-मजनू, हीर-रांझा और रोमियो-जूलियट जैसे कई लोग शामिल हैं। इसके अलावा भी आजकल सोशल मीडिया पर बहुत से प्यार के परिदों के वीडियो देखने को मिल जाते हैं। अब हाल में एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया (social media) पर हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है। इस वीडियो में एक बुजुर्ग कपल (old couple) दिखाई दे रहा है, जिनके बीच का प्यार देखकर आप भी इमोशनल हो जाएंगे।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यह भावुक कर देने वाला वीडियो ज़िन्दगी गुलज़ार है नाम के अकाउंट ने ट्वीट हैंडल पर शेयर किया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है कि मैं उस उम्र में भी तुम्हारे बाल संवारुगा जिस उम्र में मेरे हाथ कांप रहें होंगे। इंटरनेट पर यह वीडियो तेजी से वायरल (viral video) हो रहा है और हर किसी का दिल जीत रहा है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बुजुर्ग कपल दिखाई दे रहा है। महिला बैठे नजर आ रही है और बुजुर्ग आदमी खड़े होकर उसके बालों में कंघी करते हुए दिख रहा है। इस वीडियो को देख कर आप भावुक हो सकते हैं।
मैं उस उम्र में भी तुम्हारे बाल संवारुगा
— ज़िन्दगी गुलज़ार है ! (@Gulzar_sahab) December 14, 2022
जिस उम्र में मेरे हाथ कांप रहें होंगे ❤️ pic.twitter.com/oHDe58P3s5
वीडियो में पीछे चल रहा बैकग्राउंड म्यूजिक भी काफी अच्छा है। महज 30 सेकंड के इस वीडियो में 'हो चांदनी जब तक रात' गाना चल रहा है। वीडियो को देख कर कुछ लोग इमोशनल हो गए हैं, तो कुछ लोग इसे सच्चा प्यार बता रहे हैं। दिल छू जाने वाले इस वीडियो को अब तक हजारों लोगों ने देख लिया है। वहीं, बहुत से यूजर्स ने इस वीडियो को लाइक और रीट्वीट भी किया है। वीडियो को देख कर यूजर्स इस पर अपनी प्रतिक्रियाओं के जरिए प्यार लुटा रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS