Viral Video : हाथी ने अपनी सूंड से बजाया ड्रम, वीडियो देखकर बन जाएगा दिन

अगर आपके दिन की शुरुआत बहुत अच्छी तरह से नहीं हुई थी, तो कोई नहीं क्योंकि आप अपने दिन को खत्म जरूर अच्छी तरह से कर सकते हैं। सोशल मीडिया (Social Media) पर हाथी का एक प्यारा सा वीडियो वायरल (Viral Video) हुआ है। इसे देखने के बाद आपके चेहरे पर तुरंत मुस्कान आ जाएगी। इस वीडियो में हाथी आपको अपनी सूंड से ढोल बजाकर मस्ती करते हुए नजर आएगा। वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया गया है। हमें यकीन है कि यह वीडियो देखने के बाद आप जंबो के ऊपर मुस्कुराते हुए और भी ज्यादा गदगद हो जाएंगे।
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक हाथी (Elephant Video) और एक शख्स एक फ्रेम में नजर आ रहे हैं। साथ ही, बीच में ड्रम भी रखा हुआ है। सबसे पहले शख्स स्टिक से ड्रम को बजाता है। वहीं हाथी खड़े हुए उसे कुछ देर तक देखता रहता है। इसके बाद जैसे ही शख्स ड्रम बजाना बंद करता है। हाथी अपनी सूंड को तारों से बाहर निकाल कर ड्रम को अपनी तरफ खींच लेता है। इसके बाद गजराज अपनी सूंड से ड्रम को बजाने लग जाते हैं। ये वीडियो वाकई कमाल है। जिसने भी इस वीडियो को देखा वो इसका फैन हो गया।
There is a drummer in all of us. 🐘😆 pic.twitter.com/FcuLmoMZMf
— Eric Schiffer (@ericschiffer) November 10, 2022
सोशल मीडिया पर इस क्यूट वीडियो को Eric Schiffer नाम के एक अकाउंट ने शेयर किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि हम सभी में एक ड्रमर है। वीडियो को अब तक वायरल होने के बाद से लाखों लोगों ने देख लिया है। वहीं बहुत से लोगों ने इस पर कमेंट भी किया है। एक यूजर ने लिखा कि खूबसूरत स्मार्ट कीमती जंबो, मैं उससे बहुत प्यार करता हूं। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि हाथी को असामान्य गतिविधि करते हुए देखकर अच्छा लगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS