Viral Video : बेटी का सपना पूरा होता देख इमोशनल हुए पिता, वीडियो छू लेगा दिल

हर माता-पिता के लिए वो पल बहुत खास होता है जब उनके बच्चे उनका सिर गर्व से ऊंचा कर देते हैं। ऐसे में वो खुशी से फुले नहीं समाते। कई बार तो ऐसा भी देखने को मिलता है कि वो खुशी-खुशी में ही इतने इमोशनल हो जाते हैं कि उनकी आंखों से आंसू आने लग जाते हैं। ये तो हम सब जानते हैं कि एक पिता और बेटी का रिश्ता कितना अहम होता है। जिसे बयां कर पाना ही काफी मुश्किल है। सोशल मीडिया (Social Media) पर पिता और बेटियों के इस प्यारे से रिश्ते की कई वीडियो देखने को मिलती हैं। जिन्हें देख कर लोग कभी इमोशनल हो जाते हैं, तो कभी वो वीडियो दिल छू लेती हैं। अब ऐसा ही पिता-बेटी का एक वीडियो इन दिनों वायरल (Viral Video) हो रहा है।
वायरल हो रहे इस वीडियो में एक पिता अपने कलेजे के टुकड़े यानि अपनी बेटी को उसके नए कॉलेज (New college) में छोड़ने के दौरान आंसू बहाते हुए दिखाई दे रहा है। यह वीडियो यूजर्स को भावुक कर रहा है, जिसे खूब देखा और पसंद भी किया जा रहा है। वायरल हुए इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर प्रेक्षा नाम के एक अकाउंट ने शेयर किया है। वायरल होने के बाद इस वीडियो को लगभग 8 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देख लिया है। वहीं लाखों लोगों ने इसे लाइक भी किया है। इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि 'मेरे पापा मुझे मेरे सपनों की डेस्टिनेशन मिरांडा हाउस कॉलेज, दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) छोड़ने आए थे। यह मेरे कॉलेज (College) का पहला दिन था। इसलिए हम कॉलेज कैम्पस को एक्सप्लोर कर रहे थे। तब मैंने देखा कि मेरे पापा की आंखों से आंसू बह रहे हैं।
प्रेक्षा ने आगे लिखा कि मेरा सपना पूरा होने पर पापा इतने खुश थे कि अपनी भावनाओं को रोक नहीं पाए। इसके अलावा ये भी सच है कि उनके जिगर का टुकड़ा अब उनसे बहुत दूर रहेगा। लेकिन उनके आंसुओं ने बताया कि मैंने इस सपने को हासिल करने के लिए कितनी मेहनत और त्याग किए हैं। आगे लिखा कि मैं सिर्फ इतना कह सकती हूं कि आपके चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए मैं कुछ भी कर सकती हूं। थैंक्यू मम्मी-पापा। आई लव यू।' ये वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है जिसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अभिनेता आयुष मेहरा, रोहित शराफ और नेटफ्लिक्स इंडिया ने भी इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS