Viral Video: बच्चे ने गिटार पर सोकर सुनी लोरी, बाप-बेटे का वीडियो देख चेहरे पर आ जाएगी मुस्कान

सोशल मीडिया (social media) पर छोटे बच्चों के वीडियो देखना बेहद क्यूट होता है। क्योंकि कई बार वो अपनी हरकतों से हर किसी का भी दिल जीत लेते हैं। बहुत बार तो वो ऐसी-ऐसी हरकतें कर देते हैं, जिसे देख कर हम सोच में पड़ जाते हैं कि आखिर वो ये सब सीखते कैसे हैं। ऐसे बहुत से मजेदार वीडियो आपको इंटरनेट पर देखने को मिल जाएंगे। अब हाल ही में ऐसा ही एक छोटे से बच्चे का वीडियो हर तरफ छाया हुआ है। जिसे देखने के बाद आपके चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी। इस वीडियो में एक पिता अपने बेबी को लोरी सुनाता हुआ दिख रहा है।
वायरल हो रहा ये वीडियो (viral video) बहुत ही क्यूट है। इस वीडियो की जो सबसे खास बात हैं वो ये है कि बेबी गिटार पर लेटा हुआ है जो बड़ा ही मासूम दिख रहा है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे एक शख्स गिटार बजाते हुए अपने नन्हे से बेटे (father son video) के लिए लोरी गा रहा है। वही उसका बेटा गिटार पर उल्टा लेटा हुआ दिख रहा है। इस वीडियो में बाप-बेटे की केमिस्ट्री लोगों को खूब भा रही है। यहां तक कि उसके नन्हे-नन्हे हाथ गिटार की वायर पर जाते हुए दिख रहे हैं। ये वीडियो लोगों का दिल जीत रहा है। लोग इसे जमकर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं।
— Music Is Language (@music__language) October 18, 2022
इस वीडियो को ट्विटर पर @Music Is Language नाम के एक अकाउंट ने शेयर किया है। वीडियो को खबर लिखे जाने तक लाखों लोगों ने देख लिया है। वहीं बहुत से लोग इस क्यूट से वीडियो को लाइक और इस पर कमेंट करते हुए दिख रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है कि उनके संगीत को खोजने के लिए सबसे अच्छी जगह कहाँ है। वहीं एक अन्य ने लिखा कि वह भाग्यशाली बच्चा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS