Viral Video : पिता ने बेटे के साथ किया ऐसा स्टंट, वीडियो देख चौंक गए लोग

Viral Video : पिता ने बेटे के साथ किया ऐसा स्टंट, वीडियो देख चौंक गए लोग
X
बाप-बेटे का एक वीडियो ट्विटर पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वो खतरनाक स्टंट करते हुए नजर आ रहे हैं।

सोशल मीडिया (Social Media) पर अक्सर छोटे बच्चों और उनके पापा के साथ उनकी काफी अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिलती है। कुछ वीडियो बहुत क्यूट होते हैं, तो कुछ को देख कर लोग हैरान रह जाते हैं। अब ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसे देखने के बाद आपके होश उड़ जाएंगे। इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि पिता अपने बेटे को सीलिंग में फंसे गुब्बारे को निकालने के लिए हवा में उछालते हैं। फिर जो हुआ हैरान करने वाला है। कुछ यूजर्स को ये वीडियो फनी लगा है, वहीं कुछ लोग पिता की इस हरकत को देख कर पर चिंतित हो गए। बहुत से लोगों ने इसे खतरनाक स्टंट करार दिया है। कुछ सेकेंड के इस वीडियो पर 1.6 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज हैं।

वायरल हो रहे इस वीडियो (Viral Video) में आप देख सकते हैं कि एक पिता अपने मासूम से बेटे को सीलिंग में फंसे गैस बलून को उतारने के लिए हवा में उछालता दिखाई दे रहा है। उनके रूम में दो और बच्चे भी मौजूद हैं, जो यह सब देख रहे हैं। पिता जैसे ही बच्चे को उछालता है, तो बाकि के बच्चे भी खिलखिलाने लग जाते हैं। पिता बच्चे को ऊपर उछालते हैं, उसके बाद बच्चा गुब्बारा लेकर एक दम से को नीचे आ जाता है। उन लोगों के लिए यह शायद मस्ती हो सकती है। लेकिन जरा सोचिए अगर पिता ने बच्चे को ज्यादा जोर से उछाला होता या उसे वापस आते हुए नहीं पकड़ पाए होते, तो उसका क्या होता। फिलहाल, आप इस वीडियो को देखिए।

सोशल मीडिया पर इस बाप-बेटे के वीडियो को ट्विटर पर @TheBest_Viral नाम के एक अकाउंट ने शेयर किया गया है। इसके कैप्शन में लिखा है कि मम्मा को मत बताना। इस वीडियो को 36 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है। जबकि बहुत से लोगों ने इस पर कमेंट भी किया है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है कि प्लीज इसे अपने बच्चों साथ न दोहराएं। वहीं एक अन्य ने लिखा है कि मुझे पक्का यकीन है कि कोई न कोई बच्चा जरूर अपनी मां से पिता की शिकायत करेगा।

Tags

Next Story