Viral Video : एक बाइक पर पांच लोग थे सवार, फिर पुलिस ने सिखाया ऐसे सबक

Viral Video : एक बाइक पर पांच लोग थे सवार, फिर पुलिस ने सिखाया ऐसे सबक
X
यूपी के मुरादाबाद में एक बाइक पर पांच लोग सवारी करते नजर आ रहे थे। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसके बाद पुलिस ने जो एक्शन लिया, वो बेहद काबिल ए तारीफ है।

यातायात नियमों के अनुसार आप अच्छे से जानते होंगे कि किसी भी दो पहिया वाहन पर दो से ज्यादा लोगों का बैठना मना है। इसके बावजूद भी बहुत से लोग आपको ट्रिपलिंग राइडिंग करते नजर आ जाएंगे। इसके कई वीडियो आपने सोशल मीडिया (Social Media) पर भी देखे होंगे। अब इसी कड़ी में मुरादाबाद (Moradabad) का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें आपको दो या तीन नहीं बल्कि एक बाइक पर पांच लोग बैठे नजर आएंगे। हालांकि, बता दें कि वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने इस पर तुरंत एक्शन ले लिया है। पुलिस ने इन पांचों को जेल पहुंचा दिया है।

पुलिस ने इस वीडियो के वायरल (Viral Video) होने के बाद ट्वीट करके ये जानकारी दी कि इन पांच लोगों को सोमवार 28 नवंबर को यातायात नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। इन सब को एक ही बाइक पर एक वायरल वीडियो में देखा गया था, जिसके बाद पुलिस ने इन सब पर एक्शन लेते हुए तुरंत कार्रवाई की। पुलिस के अनुसार आरोपी के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 6500 रुपये का फाइन काटा गया। वहीं पुलिस ने इन सब पर शांति भंग करने का आरोप भी लगाया और इन सबको कोर्ट में पेश करके जेल भेज दिया गया।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) ट्रैफिक अशोक कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था। इसमें कोतवाली थाना क्षेत्र में एक बाइक पर सवार पांच लोगों को देखा गया। इस वायरल वीडियो में बाइक की नंबर प्लेट दिखाई दे रही थी, जिससे इनकी पहचान की गई और इन पर कार्रवाई की गई। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार वीडियो में दिख रही बाइक रईस अहमद नाम के एक शख्स की थी। ये सभी एक मोटरसाइकिल पर जिस तरह से सवार थे, उससे इनके साथ कोई भी दुर्घटना हो सकती थी।

Tags

Next Story