Viral Video : फूड वेंडर ने बनाए Ice Cream के पकौड़े, वीडियो देख लोग बोले- इस ग्रह को छोड़ने का समय...

Viral Video : फूड वेंडर ने बनाए Ice Cream के पकौड़े, वीडियो देख लोग बोले- इस ग्रह को छोड़ने का समय...
X
अभी तक आपने आइसक्रीम तो बहुत खाई होंगी, लेकिन क्या आपने फ्राइड आइसक्रीम को ट्राई किया है। अगर नहीं तो देख लीजिए ये वीडियो।

शायद ही कोई ऐसा शख्स हो, जिसे आइसक्रीम (Ice Cream) खाना ना पसंद हो। बच्चे से लेकर बुजुर्गों तक को आइसक्रीम पसंद होती है। आइसक्रीम के अलग-अलग फ्लेवर आते हैं, जिनमें से बहुत से तो आपने भी ट्राई किए होंगे। क्या आपने कभी फ्राइड आइसक्रीम (fried ice cream) का स्वाद लिया है। जी हां, आपने बिल्कुल सही सुना... फ्राइड आइसक्रीम। आजकल बहुत से लोग खाने-पीने की चीजों के साथ अजीबोगरीब एक्सपेरिमेंट्स करते नजर आते हैं। ये भी उन्हीं में से एक है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक शख्स फ्राइड आइसक्रीम बनाता हुआ नजर आ रहा है। अगर आप भी आइसक्रीम के शौकीन हैं तो हो सकता है ये वीडियो देखने के बाद आप आइसक्रीम खाना ही छोड़ दें।

वायरल हो रहे इस वीडियो (Viral Video) में आप देख सकते हैं कि एक स्ट्रीट फूड वेंडर सबसे पहले एक घोल को तैयार करता है। फिर उसके बाद वो अच्छे से जमी हुई आइसक्रीम को उस घोल में डूबा देता है और आइसक्रीम को अच्छे से उस घोल में लपेट देता है। इसके बाद वो आइसक्रीम को क्रिस्पी करने के लिए उस पर कॉर्नफ्लेक्स के चूरे की कोटिंग करता है। इतना सब हो जाने के बाद शख्स आइसक्रीम बॉल को तेल में फ्राइ कर देता है। जब ये आइसक्रीम के पकौड़े रेडी हो जाते हैं तो शख्स इन्हें निकाल कर उस पर चॉकलेट और सौंफ की गार्निशिंग करता हुआ नजर आता है।

सोशल मीडिया पर ये वीडियो आग की तरह वायरल हो रहा है। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर eattwithsid नाम के एक अकाउंट ने शेयर किया है। इस वीडियो को अभी तक बहुत से लोगों ने देख लिया है। वहीं काफी लोगों ने इसे लाइक और इस पर कमेंट भी किया है। एक यूजर ने गुस्से में इस पर कमेंट करते हुए लिखा है कि एक काम करो आइसक्रीम की सब्जी भी बना दो। वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा कि कुछ लोग नहीं जानते कि फ्राइड आइसक्रीम एक डेजर्ट है। एक तीसरे यूजर ने कमेंट में लिखा कि अब इस ग्रह को छोड़ने का समय आ गया है।

Tags

Next Story