Viral Video : सीनियर छात्रों ने जूनियर को रॉड और डंडों से पीटा, फिर जो हुआ देखकर हिल जाएंगे

अभी तक आपने सोशल मीडिया (Social Media) पर या फिर फिल्मों में रैगिंग (Ragging) से जुड़े बहुत से वीडियो और सीन देखे होंगे, लेकिन अब रैगिंग का एक खौफनाक वीडियो खूब तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के पश्चिम गोदावरी जिले के एक प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेज का है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कई सीनियर छात्र मिलकर एक जूनियर छात्र को पीटते हुए दिख रहे हैं। वो जूनियर छात्र को ना सिर्फ लोहे की रॉड से पीटते हैं, बल्कि ऐसा दावा किया जा रहा है कि उन्होंने उसे गर्म प्रेस से भी जलाया था। इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने चारों छात्रों को गिरफ्तार भी कर लिया है।
वीडियो में दिख रहा है कि तीन में से चार छात्र एक युवक को बुरी तरह पीट रहे हैं। इस जूनियर छात्र को सीनियर ने डंडे और पीवीसी पाइप द्वारा मारा है। वीडियो में जूनियर छात्र दर्द से कराहते हुए और अपनी जान का बचाव करते हुए दिखाई दे रहा है। ऐसा बताया जा रहा है कि सीनियर छात्र जूनियर के लड़की से संबंध होने को लेकर नाराज थे। ये रैगिंग की घटना एसआरकेआर इंजीनियरिंग कॉलेज की है। बता दें कि पीड़ित छात्र अंकित सेकंड ईयर का स्टूडेंट है, जबकि उसकी पिटाई करने वाले छात्र की पहचान प्रेम, नीरज, प्रवीण और स्वरुप के रूप में हुई है। ये लोग थर्ड और फोर्थ ईयर के स्टूडेंट हैं।
Four engineering students studying in #SRKR #Engineering College #Bhimavaram #WestGodavari #AP have been arrested for assaulting fellow student inside hostel room with sticks, PVC pipes & branding him on chest with hot iron box even as he is pleading to be spared #AndhraPradesh pic.twitter.com/QeMubMkt7i
— rejected guy (@Brother31952713) November 5, 2022
भीमावरम के पुलिस निरीक्षक बी कृष्ण कुमार ने बताया है कि अंकित की एक लड़की के साथ नजदीकियां थी, जिसकी जानकारी मिलने पर सीनियर छात्र उससे नाराज हो गए और गुस्से में उसके कमरे में आकर बुरी तरह उसकी पिटाई कर दी। पुलिस निरीक्षक ने आगे बताया कि पीड़ित की शिकायत के आधार पर सभी छात्रों के खिलाफ हत्या का प्रयास का मामला दर्ज किया गया। घटना के बाद चारों छात्र फरार हो गए थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें अब गिरफ्तार कर लिया। इधर, अस्पताल में इलाज करा रहे अंकित की स्थिति अब ठीक है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS