Viral Video : मंदिर में घंटा बजाते हुए नजर आया जर्मन शेफर्ड, वीडियो देख लोग हुए हैरान

सोशल मीडिया (Social Media) पर अक्सर जानवरों से जुड़े कई वायरल वीडियो देखने को मिलते हैं। इनमें से वायरल हुए कुछ वीडियो जंगली जानवरों के होते हैं, तो वहीं कुछ पालतू जानवरों के। लोग अक्सर अपने जानवरों के साथ मस्ती करते हुए नजर आते हैं। यूजर बहुत बार अपने पालतू जानवरों के साथ कुछ मजेदार पलों को कैमरा में कैद कर लेते हैं। फिर उन्हें रील्स या शॉर्ट वीडियो के जरिए सोशल मीडिया पर अपलोड कर देते हैं। ऐसे वीडियो आए दिन आपको इंटरनेट पर देखने को मिल जाएंगे। अब ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है। जिसमें एक जर्मन शेफर्ड डॉग (German Shepherd Dog) मंदिर के अंदर घंटा बजाते हुए नजर आ रहा है।
वायरल हो रहे इस वीडियो (Viral Video) में देखा जा सकता है कि एक डॉगी मंदिर के अंदर नजर आ रहा है। वहां उसके सामने एक खिड़की नुमा दीवार पर कुछ घंटे बंधे हुए दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो में डॉगी एक मंदिर में एक घंटे को रस्सी को मुंह से पकड़कर बजाता हुआ नजर आ रहा है। जिसे देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स भी हैरान हो गए हैं। इसी तरह कुछ समय पहले एक बकरी का वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें बकरी मंदिर में भगवान के सामने घुटने टेककर सिर झुकाते हुए दिख रही थी। अब हाल ही में वायरल हो रहे इस वीडियो में आप जर्मन शेफर्ड को मंदिर के अंदर घंटा बजाते हुए देख ही सकते हैं।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर gsdcolony नाम के एक अकाउंट ने शेयर किया गया है। इस वीडियो को लोग खूब देख रहे हैं और साथ ही शेयर भी कर रहे हैं। यह वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर लोगों का ध्यान तेजी से अपनी तरफ खींच रहा है। वायरल होने के बाद से अब तक इस वीडियो को 3.5 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देख लिया है। वहीं 4 लाख से ज्यादा लोग अभी तक इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं। इस क्यूट वीडियो को देखने के बाद यूजर्स इस पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS