Viral Video : मुंबई लोकल में लड़की ने किया दिलनशीन-दिलनशीन गाने पर डांस, लोग बोले- अगले स्टेशन पर उतर जाना दीदी

Viral Video : मुंबई लोकल में लड़की ने किया दिलनशीन-दिलनशीन गाने पर डांस, लोग बोले- अगले स्टेशन पर उतर जाना दीदी
X
मुंबई की लोकल ट्रेन में एक लड़की केके के गाने दिलनशीन दिलनशीन पर डांस करते नजर आ रही है। इसे देखने के बाद लोगों ने उस पर मजेदार कमेंट्स किए हैं।

हम भारतीय किसी भी समय किसी भी गाने पर डांस (dance) कर सकते हैं। क्योंकि हमें नाचने के लिए सिर्फ एक वजह की जरूरत होती है। आपने बहुत से लोगों को कभी रोड पर तो कभी मेट्रो में डांस करते हुए देखा होगा। कई बार किसी को नाचने का जूनून होता है, तो कुछ लोग सिर्फ फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए थिरकते नजर आते हैं। अब ऐसा ही एक डांस का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की मुंबई की लोकल ट्रेन में अपने डांस मूव्स दिखाती नजर आ रही है। इस लड़की के स्टाइलिश डांस मूव्स ने हर किसी का दिल जीत लिया है।

इस वायरल वीडियो (viral video) में आप देख सकते हैं कि एक लड़की मुंबई की लाइफलाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेन (mumbai local train) में आशिक बनाया आपने फिल्म के दिलनशीन दिलनशीन गाने पर थिरकती नजर आ रही है। इस गाने को केके ने गाया था। वीडियो में आप देखेंगे कि कैसे लड़की इतनी भीड़ में भी नाचती दिख रही है। डांस करते हुए आप इस लड़की का उत्साह तो देख ही सकते हैं। ट्रेन के अंदर बैठे बाकि लोग इस लड़की को देखते हुए नजर आ रहे हैं। लड़की के एक्सप्रेशन और उसके मूव्स ने अन्य लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है।

इस डांस वीडियो को इंस्टाग्राम पर seemakanojiya87 नाम के एक अकाउंट ने शेयर किया है, जिसे अभी तक लाखों लोगों ने देख लिया है। वहीं बहुत से लोगों ने इस पर कमेंट कर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। एक यूजर ने लिखा है कि क्या हो गया है इन लोगों को। एक अन्य यूजर ने लिखा है कि आपके डांस की वजह से यात्री गिर जाते। वहीं एक तीसरे यूजर ने लिखा है कि अगले स्टेशन पर उतर जाना और दोबारा मत आना plzz। एक यूजर ने लिखा कि हंसने की जरूरत नहीं है, वह सार्वजनिक रूप से अपने नृत्य के लिए संघर्ष कर रही है। इसके लिए उसे बहुत परेशानी हुई। इसलिए उसका और उसके नृत्य का सम्मान करें।

Tags

Next Story