Viral Video : 12 घंटे बाद मलबे से जिंदा निकाली गई लड़की, हालत देख कांप जाएगा दिल

Turkey Earthquake Viral Video : तुर्की (Turkey) और सीरिया (Syria) में सोमवार तड़के आए भयंकर भूकंप (Earthquake) के कई जोरदार झटकों से दोनों देशों में अब तक हजारों लोग मारे गए हैं। मरने वालों की संख्या अभी भी बढ़ने की आशंका है। सोशल मीडिया पर इस भूकंप से जुड़े कई वीडियो सामने आए हैं। उन वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे हर तरह सिर्फ और सिर्फ मलबों के पहाड़ ही देखने को मिल रहे हैं। वहां पर राहत और बचाव कार्य जारी है और लगातार मरने वालों की संख्या में इजाफा हो रहा है। घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। ऐसे में अब एक वीडियो इंटरनेट पर देखने को मिल रहा है, जिसमें 12 घंटे से ज्यादा समय के बाद एक लड़की को मलबे से जिंदा निकाला गया।
इस वीडियो (viral video) को ट्विटर पर शेयर किया गया है, जिसमें आप देख सकते हैं कि कैसे बचाव अभियान के दौरान लड़की को मलबे से जिंदा निकाला जा रहा है। आप देख सकते हैं कि लड़की हैरान और स्तब्ध नजर आ रही है। कुछ लोग लड़की को आराम से बाहर निकाल कर फिर उसे गोद में उठाकर उसे इलाज के लिए भेज देते हैं।
A little girl pulled out from the rubble,Alive after 12 hours later in Earthquake, urfa Turkey#deprem #Turkey #PrayForTurkey #Turkiye #هزة_أرضية #Syria #syriaearthquake pic.twitter.com/Gm0JbZdeQH
— SAJID ALI KHAN (@Sajidalikhan007) February 6, 2023
लोगों ने बताया चमत्कार
इस वीडियो शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा है कि तुर्की में भूकंप के 12 घंटे से भी ज्यादा समय बाद इन बचाव कर्मियों ने मलबे से एक युवा लड़की को जिंदा निकाला लिया। वायरल होने के बाद से वीडियो को अभी तक बहुत से लोगों ने देख लिया है। वहीं बहुत से लोगों ने इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है कि दुखद समय में भी चमत्कार होते हैं। वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा है कि जो कोई भी किसी की जान बचाता है, वह पूरी दुनिया को बचाता है, इन सभी का आभार।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS