Viral Video : दूल्हा-दुल्हन को डांस करते हुए पोज देना पड़ा भारी, हुआ ऐसा हादसा लाइफटाइम रहेगा याद

शादियों (weddings) के सीजन में खूब नाच गाना होता है। परिवार वालों से लेकर दूल्हा-दुल्हन तक अपने पसंदीदा गाने पर थिरकते हैं। शादी में जो सबसे ज्यादा चर्चा का विषय होता है, वो दूल्हा-दुल्हन का डांस (bride groom dance) ही होता है। अब तो आलम यह है कि कपल चाहें या फिर ना चाहें, लेकिन फोटोशूट के लिए उन्हें साथ में नाचते हुए पोज देना ही पड़ता है। हालांकि ऐसा रोमांटिक डांस और पोज देना कभी-कभी हादसे भी बन जाते हैं। अब ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जहां दूल्हे ने दुल्हन को अपनी बांहों में भर रखा है। इस रोमांटिक पोज में वो दोनों फोटो सेशन कराने वाले थे, लेकिन जैसे ही वो दोनों एक-दूसरे की आंखों में डूबे, अगले ही पल उनके साथ हादसा हो गया।
वायरल हो रहे इस वीडियो (viral video) में आप देख सकते हैं कि शादी के स्टेज पर नए जोड़े को कपल फोटोशूट कराना भारी पड़ गया। वीडियो में लाल लहंगे और सफेद शेरवानी में मौजूद दूल्हा-दुल्हन ने एक-दूसरे की बांहों में बांहें डालकर डान्सिंग पोज बना रहे थे। आप देख सकते हैं कि दूल्हे ने एक हाथ दुल्हन की कमर पर रखा है और दूसरे हाथ से दुल्हन का हाथ थाम रखा है। इसके बाद उन्हें गोल-गोल घूमाकर दुल्हन को अपनी बाहों में लेकर एक रोमांटिक पोज देना था, लेकिन तभी दूल्हे का बैलेंस बिगड़ गया और वह दुल्हन के साथ ही जमीन पर गिर गया।
इस वीडियो के वायरल होने पर लोग भड़क गए हैं। उनका कहना है कि फोटोशूट के दौरान ऐसे हादसे होना कोई बड़ी बात नहीं है, लेकिन उनके इस पर्सनल मूमेंट की तस्वीरें या फिर वीडियो वायरल कर देना बहुत गलत है। इससे उन दोनों की इनसल्ट होगी। वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि दूल्हा-दुल्हन गिर जरूर गए, लेकिन दोनों बहुत क्यूट लग रहे थे। यह वीडियो उनके लिए सारी जिंदगी याद रखने वाला लम्हा होगा, जिसे देखकर वो खूब हंसेंगे। बता दें कि इस इंस्टाग्राम पर jaipur_preweddings ने शेयर किया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS