Viral Video : छत पर भाभी का हॉट डांस देख मचा तहलका, लोग बोले- क्या मस्त नाची

Viral Video : छत पर भाभी का हॉट डांस देख मचा तहलका, लोग बोले- क्या मस्त नाची
X
एक भाभी छत पर बॉलीवुड गाने 'गेंदा फूल' पर लाल साड़ी पहन कर मस्त डांस करती नजर आ रही हैं, जिसे देखने के बाद यूजर्स भी बेचैन हो गए हैं।

डांस (Dance) एक कला है, जिसे करना हर किसी के बस की बात नहीं है। आपने बहुत से लोगों को डांस करते हुए देखा होगा। कभी शादी में तो कभी किसी दूसरे फंक्शन में लोग अक्सर नाचते हुए नजर आ जाते हैं, लेकिन अकेले हर कोई डांस नहीं कर पाता। सोशल मीडिया (social media) पर भी आपको डांस के वीडियो (dance video) की भरमार देखने को मिल जाएगी। इसमें हर कोई अपने इस टैलेंट को दिखाता हुआ नजर आता है। इस कड़ी में आपको भाभियां भी अपने इस टैलेंट को बखूबी दिखाती हुई दिखाई देंगी। अब फिर एक बार एक भाभी का वीडियो सोशल मीडिया पर तलहका मचा रहा है। इसमें भाभी बॉलीवुड के गाने पर अपने हुस्न की बिजलियां गिरा रही हैं।

वायरल हो रहे इस वीडियो (viral video) में आप देख सकते हैं कि एक खूबसूरत भाभी लाल कलर की साड़ी पहन कर बॉलीवुड गाने 'गेंदा फूल' पर छत के ऊपर डांस करती नजर आ रही है। उनके इस डांस ने यूजर्स को मदहोश कर दिया है। सोशल मीडिया पर लोग भाभी का डांस देख बेकाबू हो रहे हैं। आप भी जब इन भाभी का डांस वीडियो देखेंगे तो उनके एनर्जी की तारीफ किए बिना नहीं रह पाएंगे। जिस एनर्जी और एक्सप्रेशन के साथ उन्होंने छत पर डांस (Bhabhi Dance) किया है, वो तारीफ के लायक है। भाभी के एक्सप्रेशन और मूव्स लोगों का दिल छू रहे हैं।

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को यूट्यूब पर Kanishka Talent Hub नाम के एक अकाउंट ने शेयर किया है। इस वीडियो को अभी तक लाखों लोगों ने देख लिया है। वहीं बहुत से लोगों ने इस पर हजारों लाइक और कमेंट भी किए हैं। लोगों का कहना है कि भाभी इस लाल साड़ी में डांस करते हुए कहर बरपा रही है। वो उनके डांस की और उनके हुस्न की तारीफ करते हुए नहीं थम रहे।

Tags

Next Story