Viral Video : महिला ने समिधी को चप्पल से पीटा, श्रद्धा को लेकर हुआ था कार्यक्रम

Viral Video : महिला ने समिधी को चप्पल से पीटा, श्रद्धा को लेकर हुआ था कार्यक्रम
X
छतरपुर इलाके में श्रद्धा को इंसाफ दिलाने के लिए हिंदू एकता मंच ने महापंचायत का आयोजन किया था। जिसमें बेटी बचाओ फाउंडेशन ने भी अपना समर्थन दिया था।

दिल्ली (Delhi) में हिन्दू एकता मंच का कार्यक्रम चल रहा था, जिसमें हंगामा हो गया। वहां पर महिला ने समधी को मंच पर ही चप्पलों से पीट दिया।

श्रद्धा वालकर को इंसाफ दिलाने के लिए हिंदू एकता मंच (Hindu Ekta Manch) के द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें यह हंगामा हो गया। अब इस हंगामे का वीडियो भी सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला मंच पर खड़े होकर पोडियम पर बोलती हुई नजर आ रही है। उस महिला ने अपना चेहरा ढका हुआ है। कुछ देर बाद में ही वो अचानक से वहां पास में खड़े एक युवक पर चप्पल से हमला कर देती हैं।

इस घटना को देखते हुए वहां पर अफरा-तफरी मच गई। लोग मंच पर आकर महिला को शांत कराने और इस झगड़े को खत्म करवाने में जुट गए। बता दें कि हिंदू एकता मंच में मंगलवार को छतरपुर में इस महापंचायत का आयोजन किया था। जहां पर भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात था। लेकिन इसके बावजूद हंगामा हो गया।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जिस शख्स की पिटाई हुई है उसके बेटे के साथ महिला की बेटी से शादी हुई है। दोनों ने भागकर शादी की थी। महिला इसी बारे में मंच पर बोल रही थी कि मुझे पांच दिन हो गए थाने में धक्के खाते हुए, लेकिन यहां मेरी कोई सुनवाई नहीं होती है। इसी दौरान वह गुस्से में आ गई और उसने चप्पल निकालकर व्यक्ति को मारना शुरू कर दिया। हंगामे के बाद महिला को मंच के पीछे ले जाया गया और उन्हें समझाने की कोशिश हो गई है। आपको बता दें कि छतरपुर वही जगह है जिसको लेकर ये कहा जा रहा है कि इसी इलाके के एक फ्लैट में आफताब रहता था। यहीं फ्लैट में उसने अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वाल्कर की हत्या की थी।

Tags

Next Story