Viral Video : इन्फ्लुएंसर लड़की ने Reel बनाने के लिए कुत्ते को गाली देकर मारी लात, अब बोलीं- मैं पशु प्रेमी हूं

हाल ही में सोशल मीडिया (Social Media) पर किरण काजल नाम की एक इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर का वीडियो खूब वायरल हुआ था, जिसमें वो अपशब्द का इस्तेमाल करते हुए एक कुत्ते को लात मारती नजर आ रही थी। अब इस वीडियो का वायरल (Viral Video) होना उन पर काफी भारी पड़ गया। सोशल मीडिया पर लोग उनकी इस हरकत की जमकर निंदा करते नजर आ रहे हैं। इस निंदा को देखते हुए काजल ने अपने उस वीडियो को डिलीट कर दिया है और अब उन्होंने एक नया वीडियो जारी किया है। इसमें वो अपनी हरकत के लिए माफी मांगते हुए खुद को एनिमल लवर बता रही हैं।
किरण ने वीडियो में कहा कि उन्होंने जानबूझकर ऐसा नहीं बल्कि वो उस आवारा कुत्ते से डर गई थीं। किरण ने वीडियो में जिस अपशब्द का इस्तेमाल किया, उसे लेकर उन्होंने वीडियो में कहा कि यह दिल्ली और मुंबई में रहने वाले लोगों के लिए बहुत आम है। आप इस वीडियो में किरण को कहते हुए सुन सकते हैं कि यह वीडियो प्री-प्लांड नहीं था। कुत्ता जब मेरी तरफ आया तो मैंने डर के मारे उसे लात मार दी। मैं मानती हूं कि मेरी लैंग्वेज सही नहीं थी, जिसके लिए मैं सब से माफी मांगती हूं। उन्होंने आगे कहा कि वो एक एनिमल लवर है। उन्हें भी जानवरों से लगाव है।
How can you be so insensitive toward these voiceless souls
— Vidit Sharma 🇮🇳 (@TheViditsharma) November 30, 2022
If you cant love them dont hurt them #AnimalAbuse#DogsOnTwitter pic.twitter.com/8HaC2zD7Ea
हालांकि, बता दें किरण के इस माफीनामे के बाद भी लोग उनकी आलोचना करना बंद नहीं कर रहे। क्योंकि यूजर्स का कहना है कि कुत्ता उनकी तरफ नहीं आया था और न ही उसने उन्हें काटने की कोशिश की थी। लोगों का कहना है कि काजल का वो वीडियो प्री-प्लान्ड था क्योंकि वो कुत्ते को लात मारने और गाली देने के बाद वीडियो में हंसती हुई नजर आ रही थी।
किरण के इस माफीनामे वाले वीडियो पर कमेंट करते हुए एनिमल होप एंड वेलनेस एनजीओ ने कहा कि यह आपके और आपके आसपास के लोगों के लिए मनोरंजक हो सकता है, लेकिन हमारे लिए नहीं। अब आपका असली चेहरा सामने आ चुका है, इसलिए इस तरह का नाटक करने की जरूरत नहीं है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS